मुख्यमंत्री ने जोधपुर में आमजन की समस्याएं सुनी
जयपुर, 02 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन्हें निस्तारित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में की गई जन कल्याणकारी घोषणाओं को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों, संगठनों एवं संस्थाओं ने उनका आभार जताया। श्री गहलोत का विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आभार जताते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष के बजट प्रावधानों तथा राज्य सरकार के लोक हितकारी फैसलों ने राजस्थान को नई दिशा दी है।
श्री गहलोत का यूटीबी लैब टेक्निशियन एवं जीएनएम कार्मिकों ने सेवाएं बढ़ाने, इण्डियन डेण्टल एसोसिएशन एवं समस्त दंत चिकित्सक, जोधपुर की ओर से जोधपुर में राजकीय दंत महाविद्यालय की सौगात देने के लिए आभार प्रकट किया गया। अन्य कई संस्थाओं ने प्रदेश सरकार के ऎतिहासिक फैसलों एवं बजट घोषणाओं तथा कर्मचारी हितैषी फैसले की सौगात के लिए साफे एवं मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
Add Comment