जयपुर, 22 मार्च। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा सहित तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजस्थान भ्रमण पर आए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के 62वें एनडीसी पाठ्यक्रम के प्रतिभागी 17 वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित परिचयात्मक बैठक में भाग लिया। मुख्य सचिव ने इन अधिकारियों के साथ राज्य के विकास के विजन और विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे नवाचारों के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आतिथ्य सत्कार राजस्थान की संस्कृति के डीएनए में है। उन्होंने आग्रह किया कि वे राज्य में अपने प्रवास के दौरान यहां की सांस्कृतिक धरोहरों और विविध सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में जानें। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास के कार्यों और नवाचारों को भी देखें। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के इस डेलिगेशन में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ (सिविल) श्री प्रियांक भारती के अतिरिक्त भारतीय सेना के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी, सिविल सेवाओं के अधिकारी तथा युगाण्डा, वियतनाम, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के एक-एक सैन्य अधिकारी शामिल रहे।
इस अवसर पर आयोजना विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से आम जन के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने राज्य में उद्योंगों और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए लागू नीतियों तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। साथ ही राज्य में कोविड के दौरान चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता और ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति के लिए किये गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में एनडीसी के प्रतिनिधियों ने राज्य में सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में सवाल किये। उन्होंने कोविड के दौरान बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए किये गये कार्यों, इस दौरान हैल्थ वर्कर्स की स्थितियों तथा चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में भी जिज्ञासा जाहिर की, जिसका संबंधित विभागाध्यक्षों ने उत्तर दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा श्री पवन कुमार गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव, वित्त श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव, वन श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग श्री आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव, उद्योग श्री टी.रविकांत, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शासन सचिव डॉ. समित शर्मा सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।
Add Comment