GENERAL NEWS

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में नॉलेज हब लाइब्रेरी का हुआ शुभारम्भ..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में नॉलेज हब लाइब्रेरी का हुआ शुभारम्भ


बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मौसम विभाग मार्ग एसबीआई बैंक के पास स्थित नॉलेज हब लाइब्रेरी का शुभारम्भ रविवार को राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के द्वारा किया गया।

संचालक राम चौधरी और रमेश चौधरी ने बताया कि लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए पूर्णतया वातानुकूलित और शांत वातावरण के साथ ही आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यहां पर 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी, लड़कियों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था, न्यूज़ पेपर और मैगजीन सुविधा, कैरियर काउंसलिंग और किताबें, प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आरामदायक सीटिंग के साथ व्यक्तिगत लैंप लाइट और चार्जिंग पॉइंट, लंच रूम, आरओ पेयजल, पार्किंग व्यवस्था और सीसीटीवी सुविधाएं इत्यादि सम्मिलित रहेंगी।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं और क्षमता के हिसाब से यह मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र में सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने लाइब्रेरी संचालकों को बधाई देते हुए सफल संचालन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर टीकूराम चौधरी, भाजपा नेता मनीष आचार्य, महावीर चौधरी, हरिराम चौधरी, अभिमन्यु सारस्वत, कैलाश चौधरी, रामनारायण चौधरी, नारायण सुथार, ओम चौधरी, अजीत चौधरी, वीणा आचार्य, सारिका चौधरी, आदित्य आचार्य, ऋषभ आचार्य इत्यादि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!