बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आवंटित अल्पसंख्यक छात्रावास को मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से अन्यंत्र स्थान्तरित करने की मांग को लेकर मुरलीधर व्यास नगर संयुक्त विकास समिति के बैनर तले करमीसर चौराहे के पास स्थित शनिदेव मंदिर के आगे सद्बुद्धि, सद्भावना यज्ञ व सांकेतिक धरना दिया गया।
यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक
डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि सरकारी सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आवंटित छात्रावास का स्थानांतरण करने की मांग को राज्य सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए इसे अन्यंत्र स्थानन्तरित करने का मानस बना लिया है जिसके आदेश शीघ्र ही जारी हो जाएंगे ।आज धरना स्थल पर स्थानीय निवासी एकत्र हुए और सद्बुद्धि यज्ञ में भाग लिया उन्होंने बताया कि यहमांग करीब एक पखवाड़े से कर रहे थे इससे पूर्व मुख्यमंत्री, संभागीय आयुक्त, और अन्य सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है,।
यदि आगामी दिनों में यह स्थानन्तरित नहीं होगा तो सम्भवतः जन आंदोलन भी किया जा सकता है,अभी तक इस मामले पर सरकार द्वारा कोई लिखित में आदेश नहीं आया है, इसलिए मंगलवार को सांकेतिक धरना ओर सद्बुद्धि, सद्भावना यज्ञ करना पड़ा है,धरना स्थल पर पार्षद प्रतिनिधि हेमाराम चौधरी ने सम्बोधित किया
इससे पूर्व जन जागरण बैठके भ हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानन्द व्यास, वार्ड पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य, क्रमिसर पार्षद प्रतिनिधि हेमाराम चौधरी, उप संयोजक रासबिहारी जोशी,सचिव पुरुषोत्तम पुरोहित,राजेश आचार्य, उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी,सुभाष आचार्य, राजेश आचार्य, नरेंद्र नाथ पारीक, भैरू रतन “सन्नू महाराज” ,लक्ष्मण पंवार आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि समय रहते छात्रावास आवंटन निरस्त के आदेश नहीं आये तो आंदोलन को जिला स्तर पर किया जाएगा जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे
और मुरलीधर कॉलोनी, मंदिर ट्रस्टियों, बागीचियो के ट्रस्टियों ओर करमीसार गांव में जनसम्पर्क निरन्तर किया जाएगा।
Add Comment