भरतपुर ,19 जुलाई। तथाकथित पत्रकार मोहन गुप्ता द्वारा पोस्ट किए गए पंपलेट के लिए मोहन गुप्ता का विरोध अभी तक जारी है। धर्मगुरु अमित शर्मा के बगलामुखी गुप्त दरबार से जुड़े श्रद्धालु और भक्तगण पुलिस और प्रशासन के समक्ष मोहन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज काफी संख्या मे श्रृदालु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुचे और मोहन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग की।
जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुचे श्रद्धालुओं से बातचीत की तो धर्मगुरु अमित शर्मा के ऊपर पंपलेट द्वारा लगाए गए आरोपों को पूर्ण रूप से झूठा और बेबुनियाद बताया। साथ ही मोहन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग की है ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुचे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस और प्रशासन द्वारा मोहन गुप्ता को गिरफ्तार करके कड़ी सजा नहीं दी गई तो शीघ्र ही एक बड़ा और उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता की होगी।
जानें क्या है पूरा मामला?
फेसबुक चैनल “भरतपुर अभी-अभी” के संपादक मोहन गुप्ता के अनुसार भरतपुर नगर निगम में मेयर के बंद चैंबर में एक बंद लिफाफे को कोई दरवाजे के नीचे से खिसका गया। लिफाफे में बंद पंपलेट से हड़कंप मच गया और नगर निगम के अधिकारी लिफाफे को चेंबर में डालने वाले की खोज में लग गए, जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
इस पंपलेट में धर्मगुरु अमित शर्मा पर मदिरापान करने, मछली का सेवन करने, टोना-टोटका करने,भभूत में नशे की दवाइयां मिलाकर देने और देह शोषण करने जैसे अनेक संगीन आरोप लगाए गए हैं और धर्मगुरु अमित शर्मा को ढोंगी बाबा कहा गया है।
मोहन गुप्ता ने यह पंपलेट अपने चैनल “भरतपुर अभी-अभी” पर दिखाकर धर्मगुरु बगलामुखी साधक अमित शर्मा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया। इस पंपलेट में सबसे नीचे इसे प्रसारित करने वाले का विवरण “सौजन्य से खाटू श्याम बाबा भक्त मंडली” के रूप में दिया गया है। इससे बगलामुखी साधक अमित शर्मा से जुड़े भक्तों में रोष व्याप्त हो गया।
Add Comment