*जयपुर।यातायात सप्ताह में,यातायात के नियमों की जानकारी देने व जागरूकता हेतु बस्ती की बालिकाओं द्वारा श्री सिद्धा (सेवा भारती) के मार्गदर्शन में गुरुद्वारे मोड ,गोविन्द मार्ग जयपुर में कार्यक्रम किया गया। मस्ती की पाठशाला के वंचित बच्चों द्वारा बनवाई गई यातायात नियम लिखी हुई पतंगो का वितरण किया गया। श्री सिद्धा समूह की कोर्डिनेटर डा.राकेश कालरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,को. कोर्डिनेटर डा.दिव्या वालिया ने बताया कि प्रो.अमला बत्रा ने कार्य क्रम की अध्यक्षता की मीनाक्षी ,श्वेता व दिशा बदलानी ने यातायात नियमों के स्लोगन बालिकाओं से बुलवाये। प्रिया खन्ना ने व्यवस्था संभाली।मस्ती की पाठशाला के संचालक अनुज श्रीवास्तव एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम से वाहन चालको में तथा बालिकाओं में जागरूकता लाई गई जिससे सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Add Comment