युवक ने खुद को आग लगाई, 80 प्रतिशत झुलसा:दुकान से 11 लाख 50 हजार रुपये व जेवर लेकर निकला था, रुपए नहीं मिले
बीकानेर
आग से झुलसने के बाद सड़क गंभीर अववस्था मे सोनी।
बीकानेर में शुक्रवार शाम एक युवक ने ज्वलशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। 80 फीसदी झुलस गया। लोगों ने युवक को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मोहता सराय क्षेत्र की है।
स्कूटी से घर से निकला था, रास्ते में रुक कर खुद को लगाई आग।
पुलिस के अनुसार सत्यनारायण सोनी नया शहर थाने के पास स्थित जुगल जोड़ी नामक दुकान पर काम करता है। वह दुकान से साढ़े 11 लाख रुपए और सोने के जेवरात लेकर निकला था। जेवरात तो उसने तय दुकान पर पहुंचा दिए लेकिन 11 लाख 50 हजार रुपए उसके पास से नहीं मिले।
जुगल जोड़ी दुकान से सत्यनारायण सोनी दोपहर करीब 4:00 बजे 11 लाख 50 हजार रुपए और सोने के कुछ जेवरात हॉलमार्क करने के लिए लेकर गया था। उसे यह रुपए एक दुकान पर देने थे और दूसरी दुकान से हॉलमार्क करवाना था। सत्यनारायण ने कोतवाली के पास एक दुकान से हॉलमार्क करवाया और जुगल जोड़ी की ही वहां स्थित दुकान पर वह जीवन पहुंचा दिए इसके बाद वह अपने घर गया। दो मिनट बाद ही स्कूटी से निकल गया बाद में वह मोहता सराय में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। यह सारा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस का कहना है कि सत्यनारायण ने खुद पर पहले ज्वलनशीन पदार्थ डाला और फिर आग लगा ली। वह जलता हुआ इधर-उधर दौड़ता रहा और बाद में गिर गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने आग बुझाई और पुलिस को बुलाया। सत्यनारायण को तुरंत पीवीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके बयान लेने की भी प्रयास किए गए थे लेकिन अत्यधिक हालत खराब होने के कारण वह बयान नहीं दे सका। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सत्यनारायण जो साढ़े 11 लाख रुपए लेकर गया था। वह रुपए उसकी स्कूटी की डिक्की में रखे हुए बताए जा रहे हैं। जो इस घटनाक्रम के बाद स्कूटी में नहीं मिले। अपने घर जाने के बाद मोहता सराय तक वह कैसे पहुंचा और इस बीच उसके साथ क्या घटनाक्रम हुआ और रुपए कहां गए इस बारे में अभी पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है।
एडिशनल एसपी सिटी दीपक कुमार का कहना है कि घायल की स्थिति अभी नाजुक है। उसके बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि यह घटनाक्रम कैसे हुआ।अब तक किसी तरह की कोई राशि नहीं मिली है।
Add Comment