NATIONAL NEWS

“युवा कर्तव्य बोध सप्ताह” का आगाज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आज से

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। “युवा कर्तव्य बोध सप्ताह” का आगाज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में हुआ।

“स्कूल ऑफ लॉ”, ” महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय” सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय में “युवा कर्तव्य बोध सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस कर्तव्य बोध सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज परिसर में विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान कर कटीली झाड़ियां साफ की गई। श्रमदान के मौके पर डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्रमदान से युवाओं में कर्तव्य बोध की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रमदान की भावना प्रत्येक युवा में होनी चाहिए। श्रमदान में पंकज चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह शेखावत, स्नेहा व्यास, प्रवेंद्र सिंह, देव पारीक, ध्रुव भाटी, खुशवंत सिंह, अजय जाखड़, भटराज जॉगसन,रितेश, नवनीत आदि ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के तहत विश्वविद्यालय में रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे विश्व विद्यालय के सभी विभाग हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा “रन फॉर नेशन” इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। युवा कर्तव्य बोध सप्ताह का समापन 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती मनाने के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य डॉ कप्तान चंद,डॉ भरत जाजड़ा,धीरज शर्मा, मोनिका पवार,राहुल यादव, गर्विता पाल, मेहा खिरिया, उपासना शर्मा, वर्षा पवार आदि ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!