NATIONAL NEWS

युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के रोज़गार हेतु शंखनाद कार्यक्रम के तहत बीकानेर कलेक्ट्रेट पर घेराव व उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प व बल प्रयोग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के रोज़गार हेतु शंखनाद कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के शहर व देहात अध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद के सानिध्य में गांधी पार्क से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए देहात ज़िला अध्यक्ष भँवर लाल कूकना ने बताया की आज का युवा अब मोदी की तानाशाह सरकार की तानाशाही से परेशान होकर अपने अधिकारो के लिए जाग चुका है और अब युवा अपने अधिकारो की लड़ाई की जंग लड़ने मैं पीछे भी नहीं हटेगा और युवा कोंग्रेस युवाओं के साथ हर कदम पे साथ है।
शहर ज़िला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया की जब से मोदी सरकार आयी है देश मैं बेरोज़गारी व महंगाई अपनी चरम सीमा पे पहुँच गयी है परंतु यह तानाशाह सरकार के कान पर जूं भी नही रेंग रही जिसका ख़ामियाज़ा आज का युवा उठा रहा है।
प्रभारी मो शाहिद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान युवा कांग्रेस सम्पूर्ण राजस्थान में इसी तर्ज़ पर “रोज़गार दो-न्याय दो”के तहत जब तक युवाओं को रोज़गार नहीं देंगे तब तक उग्र आंदोलन करके इस तानाशाह मोदी और भजन सरकार की आँखे खुलवाने के लिए निरंतर आंदोलन को जारी रखेगी।
गिरधारी लाल कूकणा ने बताया कि घेराव के दौरान प्रशासन व युवाओं के मध्य झड़प हुई तथा पुलिस ने बलप्रयोग करके लाठी चार्ज किया,इस दरम्यान कुछ युवाओं को चोटें आयी। बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने भी सम्बोधित कर युवाओं का मनोबल बढाया।
इस प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र बिस्सा, मुरली स्वामी,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फ़रमान कोहरी, एनएसयूआई के राजेश गोदारा , पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष किशन कल्ला, कोलायत विधानसभा अध्यक्ष रीछपाल सिगड, डूंगरगढ विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार, लूनकरणसर विधानसभा अध्यक्ष ओम् प्रकाश गोदारा सहित सैंकड़ों की संख्या मैं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!