कोरोना काल में जहां देश और दुनिया महामारी से जारी जंग में जुटे हैं। वहीं, आम लोग भी सकारात्मक पहल कर जंग में योगदान दे रहे हैं।इसका एक उदाहरण बीकानेर में देखने को मिला। आज शुक्रवार को दूल्हे व दुल्हन ने अनूठी पहल करते हुए लोगों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड़ा गांव की मानसी जस्सू पुत्री मनोज कुमार जस्सू की शादी आज शाम को बीकानेर निवासी दूल्हे तरुण के साथ होनी है जो आज शाम को ही फेरे लेंगे। इससे पहले दोनों ने बीकानेर जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री केयर फंड और मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये के चेक जिला कलक्टर को सौंपे। सभी ने वधू पक्ष की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की।
Add Comment