युवा मामले एवं खेल विभाग शासन सचिव डॉ.नीरज के. पवन का बीकानेर दौरा
युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध : डॉ.नीरज के. पवन
बीकानेर। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने शनिवार को बीकानेर संभाग में विभागीय गतिविधियों और निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर खेल विकास को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए।
शासन सचिव से कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी तथा भाजपा नेता देवी सिंह भाटी ने मुलाकात कर ढिंगसरी में फुटबॉल खेलने वाली बालिकाओं हेतु सरकारी मदद और सुविधाएं प्रदान करने की मांग की जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में खिलाड़ियों और विद्यार्थियों से मुलाकात की। यहां खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और बुनियादी ढांचे की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के विद्यार्थी, जो पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर थे, डॉ. पवन के हस्तक्षेप के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। विद्यार्थियों ने खेल मैदानों की मरम्मत, बेहतर आवासीय सुविधाओं और नियमित प्रशिक्षकों की मांग को लेकर आंदोलन किया था। शासन सचिव ने उनकी मांगों को प्राथमिकता से हल करने का वादा किया और तुरंत समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. पवन ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि खेल सुविधाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है। सरकार युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Add Comment