WORLD NEWS

यूक्रेन में लूटी जा रही महिलाओं की इज्जत, प्रेग्नेंट न हों जाएं इसलिए बांटी जा रही गर्भनिरोधक गोलियां!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

यूक्रेन के अस्पतालों में रेप पीड़ितों की संख्या में वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद, चैरिटी संस्थाएं आपातकालीन गर्भनिरोधक दवाएं भेजने का काम कर रही हैं. रूसी आक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में गर्भनिरोधक गोलियों के लगभग 3,000 पैकेट भेजे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल प्लांड पेरेंटहुड फेडरेशन (आईपीपीएफ) की ओर से ये दवाएं प्रदान की जा रही हैं, जो वॉलंटियर्स वितरित कर रहे हैं.
आईपीपीएफ से जुड़ीं वॉलंटियर कैरोलिन हिक्सन का कहना है कि जब गर्भनिरोधक गोलियों को वितरण किया जाता है तो, इसमें समय वास्तव में महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने बताया कि आपके पास पांच दिनों का विंडो होता है, जिसमें इस दवा का सेवन [सुबह के बाद की गोली] गर्भावस्था को रोकने में प्रभावी है. इसलिए यदि आप लिंग आधारित हिंसा का शिकार हुई हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि आप इस दवा का सेवन जल्द से जल्द करें, क्योंकि किसी के लिए बलात्कार के बाद गर्भवती होना बेहद ट्रॉमेटिक होता है.
युद्धग्रस्त यूक्रेन में महिलाओं को दी जा रहीं गर्भनिरोधक गोलियां
इंटरनेशनल प्लांड पेरेंटहुड फेडरेशन युद्धग्रस्त यूक्रेन में मेडिकल अबॉर्शन पिल्स [गर्भपात की गोलियां] भी भेजती रही है, जिसका इस्तेमाल गर्भावस्था के 24 सप्ताह तक किया जा सकता है. कैरोलिन हिक्सन ने बीबीसी को बताया, ‘गोलियां कई अलग-अलग स्थितियों में महिलाओं की मदद करने के लिए हैं, जिनमें सहमति से यौन संबंध रखने वाली महिलाएं भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह बच्चा पैदा करने का गलत समय है. युद्ध से पहले यूक्रेन में आपातकालीन गर्भनिरोधक प्राप्त करना संभव था, लेकिन आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गई है और आम तौर पर महिलाओं के लिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि वे इसका उपयोग कर सकें.’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!