यूनिसेफ इंडिया तथा एसएसडीएस के सहयोग से पोषण एवं टीकाकरण को लेकर गुवाहाटी में आयोज्य वर्कशॉप में जुटे देश के चुनिंदा रेडियो और सरकारी पत्रकार
गुवाहाटी/ बीकानेर। यूनिसेफ इंडिया द्वारा बच्चों एवं बुजुर्गों में पोषण तथा टीकाकरण को लेकर रेडियो प्रोफेशनल्स के साथ दो दिवसीय सेमिनार आज से गुवाहाटी में से प्रारंभ हुआ।
मूलतः भारत के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के जिनमें सेवेन सिस्टर स्टेट्स असम, मेघालय ,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम ,त्रिपुरा ,अरुणाचल प्रदेश शामिल है, । वहां पर बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए चलाए जा रहे हैं पोषण एवं टीकाकरण कार्यक्रम पर मंथन किया जा रहा है । कॉटन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी के सहयोग से किए जा रहे इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश से विभिन्न जिलों के चयनित रेडियो पत्रकार भाग ले रहे हैं इस सेमिनार का उद्देश्य इस प्रकार के पोषण एवं टीकाकरण कार्यक्रमों में रेडियो की भूमिका को चिन्हित करना है इस कार्यक्रम में कोविड-19 के दौरान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रेडियो पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में रेडियो फॉर नॉर्थ ईस्ट चैप्टर का प्रारंभ भी किया जाएगा।
इसके साथ ही इस सेमिनार में नॉर्थ ईस्ट के बच्चों के पोषण, लिंग आधारित पोषण, टीकाकरण की संभावना इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
Add Comment