विश्व बाल दिवस प्रतिवर्ष बच्चों के अधिकारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए 20 नवंबर को आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यूनिसेफ इंडिया द्वारा विश्व बाल दिवस गो ब्लू लाइट यानी बच्चों को रोशन करने की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बालीवुड स्टार आयुष्मान खुराना मैं बाल अधिकारों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए एक प्रतीकात्मक फुटबॉल मैच बच्चों के साथ खेला ।मशहूर संगीतकार ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने बच्चों के लिए उनके साथ संगीत के माध्यम से समा बाधा।
यूनिसेफ इंडिया द्वारा आज बाल अधिकारों व उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए लिंग ,धर्म विकलांगता ,सामाजिक आर्थिक अंतर को दूर करने की थीम पर बाल दिवस मनाया गया ।आज यूनिसेफ की दक्षिण एशिया के रीजनल एंबेसडर ने यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैकैफरी ने कहा कि बच्चों के साथ बच्चों के द्वारा और बच्चों के लिए यह दिवस खेल में और संगीत में उनकी भागीदारी को बढ़ाकर उनके सपनों व आकांक्षाओं को विकसित करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है ।
एस एस डी एस SSDS के चेयरमैन अभय शंकर गौड़ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आयुष्मान खुराना और रिकी केज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा यूनिसेफ बच्चों के अधिकारों के प्रति जागृत पैदा करने के कार्यों में सभी को भागीदार बनाने के लिए सराहना की ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा इस देश में सुरक्षित है और उसे संरक्षित बचपना जीने का हक है । सभी बच्चों को समान अवसर बिना लिंग भेद के मिलना भी बच्चों का अधिकार है और विश्व बाल दिवस पर यूनिसेफ द्वारा इसे देश के हर बच्चे तक इस संदेश को इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है ।
जिससे देश में बच्चों का बचपना अच्छा होगा तो देश विकसित करेगा ।इस कार्यक्रम में यूनिसेफ की मीडिया मैनेजर सोनिया सरकार भी उपस्थित रही।
Add Comment