ईएनटी संबंधित ऑपरेशन का हुआ लाइव टेलिकास्ट : प्रतिभागी हुए सर्जरी की आधुनिक तकनीकों से अवगत
बीकानेर। ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी एवं पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राइनोकॉन 2023 इंटरनेशनल कांफ्रेस का आगाज बीकानेर के निजी होटल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अतुल जैन ने की। शुभारंभ समारोह के अतिथि आयोजन चेयरमैन डॉक्टर दीपचंद, आयोजन सचिव एवं पीबीएम में ईएनटी अस्पताल के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता,एसएसबी अधीक्षक डॉक्टर सोनाली धवन, डॉक्टर बच्ची हाथी राम, डॉक्टर अशोक गुप्ता, डॉक्टर संजय सूद, डॉक्टर अजय जैन, डॉक्टर संजीव अरोड़ा रहे।
आयोजन सचिव डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि कांफ्रेस के प्रथम दिन नाक से जुडी बीमारीयों के अनेक ऑपरेशन किए गए, इन ऑपरेशन्स में बच्चों के नाक के ट्युमर, नाक का शेप बदलने से जुड़े ऑपरेशन शामिल थे। ये ऑपरेशन्स भारत के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किये गये।
जयपुर से डॉक्टर मुनिश ग्रोवर, डॉक्टर सुनील तंवर, डॉ. सतीश जैन, चंडिगढ़ से डॉक्टर अशोक गुप्ता, उडिसा से डॉक्टर सी. प्रीतम, मुम्बई से डॉ. निशित शाह, दिल्ली से डॉक्टर देवेन्द्र राय, हैदराबाद से डॉ. वाई वैंकेट रमन्ना आदि ने आज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थित ईएनटी ओटी में लगभग 10 से अधिक ऑपरेशन किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया कि ईएनटी की इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन बीकानेर में होना ऐतिहासिक है। इस सम्मेलन में भारत और अन्य देशों से करीब 500 से अधिक डॉक्टर्स ने अपना पंजीकरण करवाया। इस दौरान प्रतिभागीयों को ईएनटी सर्जरी से जुडी नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त हूई जिनका लाभ देश विदेश के नागरिकों को मिलेगा प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने ईएनटी डॉक्टर्स को इन्द्रियों के डॉक्टर्स की संज्ञा दी।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर गौरव गुप्ता ने अपने उद्बोधन में आयोजन की सफलता के लिए उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने कहा की इस कांफ्रेस के माध्यम से एसपी मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के जूनियर रेजिडेंट्स, सीनियर सीनियर रेजिडेंट्स, सहायक आचार्य, सह आचार्य तथा आचार्य स्तर के चिकित्सकों को भी नवीन जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान विदेश से आए डॉक्टर डू योन चो, डॉक्टर न्याल आर, डॉक्टर देवयानी लाल का स्वागत किया गया, साथ ही राइनोलॉजी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अनुज राज चौपड़ा तथा डॉक्टर आर सी डेका को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन डॉक्टर अतुल जैन ने दिया, मंच संचालन उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया, मीडिया प्रबंधन विनय थानवी ने किया । इस दौरान डॉक्टर विवेक सामोर, डॉक्टर अभिषेक व्यास, डॉक्टर जितेंद्र आचार्य, रवि बजाज आदि उपस्थित रहे।
Add Comment