बीकानेर, 18 सितम्बर। 68 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर (बीकानेर) के तत्वावधान में पहलवान जिम के तरणताल में बुधवार को आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या संगीता टाक ने बताया कि इस अवसर पर 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग, बटरफ्लाई स्विमिंग इत्यादि अनेक रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि खेल हमें केवल रैंक दिलाते हैं, यहां कोई विजेता नहीं होता और कोई हारता नहीं है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि खेल प्रतिभाओं के चयन में कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए। समाज सेवी प्रेम जोशी, महावीर इंटरनेशनल की वीरा केंद्र की अध्यक्ष श्रुति बोथरा एवं सचिव भावना ने आयोजन के लिए रेफरेशमेंट तथा पुरस्कार इत्यादि की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
गिरिराज जोशी और राजा बाबू इत्यादि ने प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीरामसर स्कूल के स्टाफ नरेंद्र चौधरी, सांवरमल सैनी, मनोहर लाल बिश्नोई, साजिद अली, रोहतास कांटिया, अन्नपूर्णा वर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राजवी, मोहित बन और पूर्व कार्मिक रामेश्वर लाल ओझा ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन रोहताश कांटिया ने किया। विद्यालय की प्राचार्या संगीता टाक ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों, सहयोगियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
Add Comment