बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आज दिनांक 26 जुलाई को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की प्राचार्य डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित, डॉ पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, डॉ राजेंद्र राजपुरोहित डॉ विजय कुमार एरी सहित संकाय सदस्यों एवं अनेक छात्रों ने भी कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को याद किया। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ श्वेता नेहरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर डूंगर महाविद्यालय के कैडेट्स के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।इसके पश्चात कैडेट्स ने पब्लिक पार्क स्थित वॉर मेमोरियल जाकर वहां श्रमदान किया तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इस अवसर पर 7राज बटालियन एनसीसी के स्टाफ की भी सहभागिता रही। इसके अतिरिक्त प्राचार्य द्वारा एनसीसी कैडेट्स को इस वर्ष के बी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
Add Comment