बीकानेर। शुक्रवार 25 अगस्त को संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में संस्कृत दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर और राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय संस्कृत निबंध प्रतियोगिता तथा श्लोक पाठ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.बी.एम. अस्पताल आयुर्वेद विभाग के प्रभारी डॉ.देवकृष्ण सारस्वत रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.महावीर प्रसाद सारस्वत करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. ओम प्रकाश सांखोलिया होंगे। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य की विभिन्न संस्थाओं से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. नंदिता सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर संस्कृत विभाग के पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
Add Comment