बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अन्तर्गत आज दिनांक 23.9.2024 को ईकाई तृतीय और चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक कार्यशाला और निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने छात्राओं के द्वारा किए गए श्रमदान की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता को जीवन का मुख्य ध्येय बनाते हुए अपने समाज व राष्ट्र को प्रगति की ओर अग्रसर करने का संकल्प दिलाया। इकाई तृतीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा ने स्वच्छता व श्रम के शारीरिक व मानसिक महत्व से स्वयंसेविकाओं को अवगत करवाते हुए अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में श्रमदान भी किया ।
इकाई चतुर्थ कार्यक्रम अधिकारी व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता बिश्नोई ने दिवेर स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महाराणा प्रताप के अदम्य साहस,बलिदान,संघर्ष व राष्ट्रभक्ति,मातृभक्ति,शौर्य की गाथा स्वयंसेविकाओं को सुनते हुए उन्हें भी राष्ट्र के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। 20 छात्राओं ने एक कदम स्वच्छता की और विषय पर निबंध लेखन में भाग लिया। कार्यशाला में स्वयं सेविकाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Add Comment