NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ द्वारा सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस विविध सत्र आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर विविध सत्र आयोजित किए गए। सर्वप्रथम छात्राओं ने रोज की भांति प्रार्थना व एनएसएस गायन के पश्चात् गुरु प्रीतम सेन से शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ‘स्वामी विवेकानंद’ के जीवन दर्शन पर विविध व्याख्यानों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने विवेकानंद के जीवनाख्यानों का उल्लेख करते हुए स्वयं सेविकाओं को अपने लक्ष्य पर अटल रहने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही ‘महिला सशक्तिकरण’ पर एक जोश वर्धक व्याख्यान देते हुए छात्राओं को शिक्षा को अपनी सुरक्षा व उन्नति का हथियार बनाने की सीख दी। इसके बाद स्वयंसेविकाओं के बीच समसामयिक विषयों से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ अभियान, युवा दिवस,सड़क सुरक्षा, स्वच्छता ही सेवा आदि विषयों पर आकर्षक पोस्टर बनाए गए। अगले सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी ने युवा पीढ़ी के आदर्श ‘स्वामी विवेकानंद व विकसित भारत की संकल्पना’ पर व्याख्यान देते हुए विकसित भारत में पंचप्राण की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए सामाजिक समरसता,पर्यावरण,नागरिक कर्तव्य,स्वधर्म,स्वत्व भाव पर विस्तार में प्रकाश डाला व छात्राओं को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से परिचित कराते हुए भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की परिकल्पना को साकार करते हुए छात्राओं ने अपने घर से लाए स्टील के बर्तनों में भोजन ग्रहण किया।तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा और सुनीता बिश्नोई के साथ मिलकर स्वयंसेविकाओ ने महाविद्यालय परिसर से श्रमदान की शुरुआत करते हुए कच्ची बस्तियों तक एक ‘स्वच्छता-जागरुकता’ रैली का आयोजन किया। बस्तियों में घूम-घूम कर लोगों को साफ सफाई का महत्व समझाया व बच्चों को ‘अल्बेंडाजोल’ की गोलियां बांटी। अंतिम सत्र में छात्राओं ने म्यूजिकल चेयर खेल खेला। जिसमें सृष्टि व राधिका विजेता रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!