NATIONAL NEWS

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई तृतीय व चतुर्थ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के ‘षष्ठम दिवस’ पर ‘नशा मुक्ति अभियान’ “अंकुश” का आयोजन….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई तृतीय व चतुर्थ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के ‘षष्ठम दिवस’ पर ‘नशा मुक्ति अभियान’ “अंकुश” पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान नरसी कुलरिया,अध्यक्ष,नरसी ग्रुप ऑफ कंपनीज, मुख्य अतिथि श्रीमान ओमप्रकाश पासवान,महानिरीक्षक पुलिस,बीकानेर रेंज और श्रीमान मनीष सोनी,अध्यक्ष,मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमान रवि शेखर मेघवाल व जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया रहे। बीकानेर में नशा मुक्ति के लिए चल रहे एक महीने के विशेष अभियान “अंकुश” के समापन समारोह के रूप में ये विशेष व्याख्यानमाला आयोजित की गई जिसका उद्देश्य कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रखना और उन्हें जागरूक करना था। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने अपना उद्बोधन देते हुए सदन को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई। उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति व विकास में बाधक समस्याओं को सदन पटल पर रखा।
बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि ‘नशा मुक्ति अभियान’ का समापन मात्र एक औपचारिकता है, लेकिन इसे सतत रूप से जारी रखना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बीकानेर में इस अभियान को एक बड़े आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि पुलिस विभाग इस दिशा में हर संभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम अध्यक्ष उद्योगपति नरसी कुलरिया जी ने उन्होंने इस तरह के सामाजिक सरोकारों के आयोजनों को बीकानेर के भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा की प्रत्येक छात्रा अपने घर से ही यह पहल करे,ना नशा करे ना करने दे। कुलरिया जी ने महाविद्यालय विकास में अपना आर्थिक सहयोग देते हुए परिसर में आधुनिक साज सज्जा से युक्त एक बड़ा ‘कॉन्फ्रेंस भवन’ बनवाने की घोषणा की। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी ने नशा मुक्ति अभियान को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इस अभियान को एक जन आंदोलन में बदलने के लिए आम जनता की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। जिसकी शुरुआत छात्राओं से करना बिल्कुल सार्थक जान पड़ता है। सोनी जी ने महाविद्यालय को आर्थिक सहयोग देते हुए गृह विज्ञान ब्लॉक में ऑक्सीजन पार्क बनवाने में की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्सेज शुरू किए जाएं जिसकी फीस के वहन में वह सहयोग करेंगे। युवा नेता रवि शेखर मेघवाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसीया ने इस अभियान को जिले की प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन अभियान संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. इंदिरा गोस्वामी,प्रो. उज्ज्वल गोस्वामी,प्रो. शशि बीदावत,एनएसएस जिला समन्वयक डॉ हेमेंद्र अरोड़ा,डॉ आभा ओझा, डॉ धनवंती बिश्नोई,डॉ सीमा ओझा, डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा,डॉ श्रीकांत व्यास,नीतू,परमेश्वरी,एनसीसी कैडेट्स सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह के दौरान एनएसएस की स्वयंसेविकाओं और महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को नरसी कुलरिया और मनीष सोनी द्वारा टी शर्ट दी गई। इस दौरान नशा मुक्ति अभियान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाकर छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम के पश्चात एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई के साथ मिलकर नशा मुक्ति जागरूकता रैली के माध्यम से कच्ची बस्तियों में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया व ‘नशे को कहें ना जिंदगी को हां’ नारे के साथ लोगों को सचेत किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!