राजकीय महाविद्यालय बज्जू के लिये 10 बीघा अतिरिक्त भूमि आवंटन
हॉस्टल भवन, शिक्षक आवासीय क्वार्टर का हो सकेगा निर्माण
ऊर्जामंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर हुआ आवंटन
बीकानेर, 17 जून । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर जिला प्रशासन बीकानेर ने राजकीय महाविद्यालय बज्जू के लिये 10 बीघा अतिरिक्त भूमि के आवंटन आदेश जारी कर दिये है। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश में बज्जू के चक 8-9 बी. जे. एम. स्थित मुरबा नं० 24/23 किला नम्बर 6, 7, 11 तथा 16, 24 व 25 में कुल रकवा 10.00 बीघा अर्थात 6.25 एकड़ अराजी राज ‘अनकमाण्ड अतिरिक्त भूमि का आवंटन, हॉस्टल भवनों, शिक्षक-कर्मचारियों के लिये, आवासीय सुविधाओं आदि में उपयोग हेतु किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी इस महाविद्यालय के लिये 7 बीघा से अधिक भूमि का आवंटन एवं बज्जूू में खेल मैदान हेतु 40 बीघा भूमि का आवंटन भी मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंष पर किया जा चुका है। बज्जू क्षेत्र के निवासियों, विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों में इन घोषणाओं को लेकर खासा उत्साह है।
Add Comment