बीकानेर। राजकीय रावतमाल बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कक्षा 9 वीं की 158 छात्राओं को साइकिल वितरण एवं व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत (Beauty & wellness) की 48 छात्राओं को Beauty kit (अनुमानित राशि 10000/- प्रति किट) का वितरण किया गया। उक्त समस्त वितरण कार्य पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द जी व्यास के करकमलों द्वारा किया गया, जिनके साथ प्रधानाचार्या भारती शर्मा सहित श्री महेन्द्र जी बरडिया, श्री मोहन जी सुराणा, शान्ति लाल जी बोथरा, कमल जी बोथरा जैसे गणमान्य व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे। जेठानंद जी द्वारा को छात्राओं प्रेरणास्पद भाषण देकर उद्बोधन किया गया।
प्रधानाचार्या भारती शर्मा द्वारा पौधा भेंट करके तथा शान्तिलाल जी बोथरा द्वारा मोमेन्टो देकर विधायक महोदय का स्वागत एवं आभार अभिव्यक्त किया गया
Add Comment