राजकीय सेठ रावतमल बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर शाला ईकाई के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 4 जनवरी ,2022 को विद्यालय परिसर में किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती भारती शर्मा ने मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोडा एवं शाला के Trustee शांतिलाल बोथरा का स्वागत किया। सरस्वती वंदना के पश्चात स्वयंसेविकाओ ने नृत्य ,गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोडा ने स्वयंसेविकाओ को राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने ,जीवनपर्यन्त सीखने ,उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने ,राष्ट्रहित एवं जनहित में अपने भविष्य के निर्माण के लिए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया ।
उत्कृष्ट कार्य एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वयंसेविकाओ को पुरस्कार वितरित किए गए ।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी लीलावती खत्री ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । आशा शर्मा ने मंच संचालन के माध्यम से आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती बिंदु खत्री, सुनीता मेघवाल ,पूजा गुर्जर ,आशा शर्मा, सुमन चौधरी ,किरण भाटी एवं भागीरथ जी,मल्लुराम जी का सहयोग रहा।
Add Comment