बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन ने मायड़ के सपूत की समाधी स्थल पर सफाई अभियान किया ।हालत ये थे कि समाधी स्थल का मुख्य द्वार भी झाड़ झंखाड़ के कारण खुलने की स्थिति में नहीं था। समाधी स्थल तक पहुँच पाना तो असंभव था। बीकानेर के साहित्यकार एवं टीम ऑवर फॉर नेशन के 2 घंटे के श्रमदान ने समाधी स्थल की फ़िज़ा ही बदल कर रख दी। पहले समाधी तक पहुंचने का मार्ग साफ़ किये।और फिर समाधी स्थल को 13 दिसंबर को होने वाले समारोह के लिए तैयार किया गया, सीए सुधीश शर्मा के अनुसार राजस्थानी साहित्य के लिए इतना काम करने वाले व्यक्ति जिनका अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया जाता है। उनकी समाधी का ये हाल देख काफी शर्मिंदगी महसूस हुई ।
घर छुटटी काटने आये पुलिस निरीक्षक श्री धर्म सिंह मीणा भी सफाई शामिल हुए . वे टीम के साथ 2016 से ही जुड़े है एवं पदस्थापन प्रतापगढ़ होने पर इसी तरह का सफाई अभियान चला रहे है। भारत माँ के जयकारे के साथ उनका अभिनन्दन किया गया ।
टीम ऑवर फॉर नेशन 2016 से ही स्वछता जागरूकता हेतु ये कार्य कर रही है है इसमें समाज का प्रबुद्ध वर्ग जुड़ा है जाता किसी भी प्रकार का चंदा , दान या शुल्क नहीं लिया जाता। केवल श्रमदान का आव्हान किया जाता है।चूँकि चंदा, दान, शुल्क ,सहायता आदि से दूरी बनायीं गयी है।अतः ये टीम किसी प्रकार के विज्ञापन या समारोह को आयोजित नहीं कर पाते है।
आज के सफाई अभियान में CA सुधीश शर्मा ,CAवसीम डॉ विशाल , डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी , मानक व्यास, बीएसएनएल के AGM श्री इन्दर सिंह , गुडा पावर प्लांट के वरुण झा , रेलवेज से राम हंस मीणा , राजू ड्रेसर , AUबैंक से शक्ति सिंह , राकेश गुज्जर , अरुण चम् , गजेंद्र सरीन , भवानी सिंह राजपुरोहित , नूरसर पावर प्लांट से कौशिक जी , धर्मेश , प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी धरम सिंह मीणा
एवं मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ स्मृति संस्थान , बीकानेर
व्यास योगेश ‘राजस्थानी’
गोपाल पुरोहित
आनंद ‘मस्ताना’शामिल थे .
Add Comment