बीकानेर। राजस्थानी फीचर फिल्म ‘लव यू म्हारी जान’ का पोस्टर जारी, दो दिसम्बर से सम्पूर्ण राजस्थान में प्रदर्शित होगी।फिल्म के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को बीकानेर के होटल लालजी पैलेस में किया गया।
फिल्म में अंकित भारद्वाज, अंशुल अवस्थी, लक्षित झांकी और काशमीरा गरिमा नजर आएंगे।
होटल में फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार पाण्डेय और खलनायक अंशुल अवस्थी ने पोस्टर का विमोचन किया जयपुर और उसके आस-पास बनी राजस्थानी फीचर फिल्म लव यू म्हारी जान के पोस्टर का विमोचन फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय और फिल्म के खलनायक और लाइन प्रोडक्शन तथा कास्टिंग डायरेक्टर अंशुल अवस्थी ने किया। फिल्म दो भाईयों के आपसी प्रेम की कहानी है।
दो घंटे सत्रह मिनट की सम्पूर्ण फीचर फिल्म ‘लव यू म्हारी जान’ फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि लव यू म्हारी जान दो घंटे सत्रह मिनट की सम्पूर्ण फीचर फिल्म है जिसे सम्पूर्ण रूप से बॉलीवुड टैक्नोलॉजी पर फिल्माया गया है। शिशिर पाण्डेय इस फिल्म के संगीतकार है तथा राजस्थानी भाषा के जाने-माने कवि और गीतकार धनराज दाधीच ने इसके गीत लिखे हैं। इस फिल्म के गानों के ट्रेलर राजस्थानी यू-ट्यूब चैनल आर.डी.सी पर रिलीज किए गए हैं जो काफी पसन्द किए जा रहे हैं। इस फिल्म के सभी कलाकार राजस्थानी है। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार अंकित भारद्वाज, लक्षित झांझी, काशमीरा गरिमा, जयपुर थिएटर के जाने माने अभिनेता सर्वेश व्यास, अंशुल अवस्थी, ममता माथुर अनिल भागवत, जफर खान, सुरभि भारद्वाज, दिलीप रामचंदानी, राम मीणा, निर्मल चिरानिया, समरवीर सिंह भी इस फिल्म में विभिन्न आकर्षक भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म ‘लव यू म्हारी जान के गीतों को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने में राजस्थानी सिनेमा भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने राज्य की भाषा को मान्यता दिलवाने की मुहिम में सहयोग करते हुए राजस्थानी भाषा के सिनेमा को भी तवज्जो प्रदान करें।
अभिनेता अंशुल अवस्थी ने बताया कि सिनेमाघरों में प्रदर्शन से पहले ही इसके गीत लोगों की जबान पर असर जमाने लग गए हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक ने इसके गीतों को सोशल मीडिया पर जारी किया था जारी करने के एक सप्ताह के भीतर ही इन गीतों को लाखों व्यूज मिल गए।
Add Comment