NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Bikaner महाजन: युद्धाभ्यास के दौरान टैंक से गिरा सेना का जवान
हादसे में जवान की हुई मौत, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में रात को हुआ हादसा, सेना के कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने करवाई मर्ग दर्ज, महाजन CI रमेश कुमार कर रहे मामले की जांच
Jaipur: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म
जवाहर सर्किल थाना इलाक़े का मामला, अमित शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया मुक़दमा, पीड़िता की शिकायत पर जवाहर सर्किल पुलिस कर रही जांच

Bikaner नोखा: पुलिस ने 128 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, कस्बे के वार्ड 1 निवासी महीराम को किया गिरफ्तार, 4 लाख रुपए आंकी जा रही स्मैक की कीमत

Jodhpur सेंट्रल जेल में बंदियों के बीच मारपीट की सूचना, आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की सूचना, फिलहाल जेल प्रशासन घटना से कर रहा इनकार

राज्यपाल कलराज मिश्र आज लौटेंगे जयपुर, शाम 4:30 बजे विशेष विमान से उदयपुर से लौटेंगे जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे नवरत्न कोठारी के आवास,पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत

Jaipur: क्षत्रिय युवक संघ का समारोह
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा-‘ऐसा भव्य आयोजन मैंने कभी नहीं देखा’, ‘जबकि कई विशाल आयोजनों का मैं गवाह रहा’, ‘जो क्षरण को रोके वो ही क्षत्रिय है’, ‘यह भगवान कृष्ण ने गीता में कहा’
श्रीक्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह
प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़ का सम्बोधन, “मैंने ऐसा अनुशासित विशाल जनसमूह देखा नहीं”, “बात हल्दीघाटी के युद्ध की या आताताइयों से मुकाबले की”, “क्षत्रिय हमेशा आगे रहा है”
RPSC का 73वां स्थापना दिवस समारोह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन, कहा-‘RAS की भर्तियां समय पर हो, कानूनी पेचीदगियां नहीं आनी चाहिए भर्ती में’, RPSC को अभिनव प्रयोग के लिए बधाई दी गहलोत ने
Churu: बस की टक्कर से कलेक्ट्रेट पर लगा सर्किल हुआ क्षतिग्रस्त
बस चालक को पुलिस ने 185 एमवी एक्ट में किया गिरफ्तार, चालक की बस को 207 एमवी एक्ट में किया जब्त, आरोपी बस चालक था शराब के नशे में धुत
Dausa सिकराय: बीती रात युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
घायल युवक को सिकराय अस्पताल में कराया भर्ती, पीड़ित युवक ने मानपुर पुलिस थाने में मामला कराया दर्ज, मानपुर पुलिस थाने के खेड़ी गांव के पास की घटना
Baran जिला प्रमुख और पंचायत समितियों के प्रधान के कल होंगे चुनाव
11 बजे नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी, एक बजे से नाम वापसी,3 से 5 बजे के बीच होगा मतदान, 5 बजे होगी मतगणना, भाजपा से निशा शर्मा और कांग्रेस से उर्मिला जैन भाया हो सकती है जिला प्रमुख की उम्मीवार
Nagaur जायल: नाबालिग को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म का मामला
पुलिस ने आरोपी के साथ मां-बाप को भी किया गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों को किया कोर्ट में पेश, मां-बाप को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, वहीं मुख्य आरोपी अर्जुन को भेजा रिमांड पर, जायल थाना क्षेत्र का है मामला
Nagaur: जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा पहुंची डीडवाना
एसीजेएम और मुंसिफ कोर्ट का करेंगी सालाना निरीक्षण, न्यायिक पत्रावलियों और लंबित मामलों की करेंगी समीक्षा, निरीक्षण के बाद मेड़ता जाने का है कार्यक्रम
Jaipur: प्रमुख सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीना लेंगे बैठक
अवाप्त भूमि के बदले विकसित भूमि देने के मामले में बैठक, दोपहर 3 बजे सचिवालय स्थित अपने कक्ष में लेंगे बैठक, बैठक में UDH-LSG,आवासन मंडल,जेडीए, नगर नियोजन विभाग के अधिकारी लेंगे भाग
RPSC का 73वां स्थापना दिवस समारोह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन, कहा-‘नेहरू की सोच से बड़ी व प्रतिष्ठित संस्थाएं बनीं, RPSC में क्रेडिबिलिटी सबसे ज्यादा जरूरी है, गोपनीयता व आमजन का विश्वास आवश्यक है, जहां पर लोगों का भविष्य बनता है, वहां क्रेडिबिलिटी न हो, तो ठीक नहीं’ RPSC का 73वां स्थापना दिवस समारोह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन, कहा-‘RAS की भर्तियां समय पर हो, कानूनी पेचीदगियां नहीं आनी चाहिए भर्ती में’, RPSC को अभिनव प्रयोग के लिए बधाई दी गहलोत ने

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!