NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में बढ़ता कोरोना
अब मरीज ठीक करने वाले ही आ रहे चपेट में, PBM अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही आए कोरोना पॉजिटिव, पिछली कोरोना लहर में डॉ. सिरोही ने किया था बेहतर काम

Bikaner नोखा: अमावस्या पर मुकाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा, गुरु जंभेश्वर की समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं ने मत्था टेका, होमायत में घी व खोपरे डालकर मांगी मन्नत

15 से 18 साल तक के बच्चों को कल से लगेगी वैक्सीन, कोविन एप पर अब तक 6.35 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन

Ajmer नसीराबाद:2 पक्षों में मामूली कहासुनी बदली खूनी संघर्ष में
खूनी संघर्ष में 11 लोगों को आई चोटें, सदर थाना क्षेत्र के रामसर का मामला, सदर थाना पुलिस जुटी जांच में

कोरोना के चलते हरियाणा सरकार का फैसला, हरियाणा में स्कूल और यूनिवर्सिटी की गई बंद, 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और यूनिवर्सिटी

Jodhpur भोपालगढ़: सचिन पायलट से मिले रजलानी सरपंच पारस गुर्जर, नए साल पर पायलट को दी गुर्जर ने बधाई, क्षेत्र व युवाओं के विभिन्न मामलो कों लेकर पायलट से की चर्चा

मुख्यमंत्री गहलोत का सम्बोधन
कहा-“धार्मिक मेले हो रहे है, शादी समारोह भी हो रहे है”, अन्य राज्यों के प्रतिबंधों की बात की गहलोत ने, कहा-“सभी राज्य अपने तरीक़े से फैसले कर रहे है, भारत सरकार को खुद प्रोटोकॉल बनाना चाहिए”
Tonk मालपुरा: चारे से भरे ट्रक में आग लगने से हड़कंप
आग से चारा और ट्रक पूरी तरह जलकर हुआ राख, हादसे चालक-खलासी बचे बाल-बाल, सूचना पर मालपुरा से पहुंची दमकल ने पाया आग पर काबू, डिग्गी थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव की घटना
Udaipur झाड़ोल: 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
3 साल से फरार चल रहा था आरोपी, गिरफ्तार मोहसिन है सहारनपुर,यूपी निवासी, टॉप 10 में वांछित है इनामी आरोपी, आज झाड़ोल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sikar: निजी चिकित्सक सहित जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या 17 हुई, पूर्व संक्रमित 1 मरीज हुआ स्वस्थ, जिला प्रशासन की आमजन से अपील, कोरोना गाइडलाइन की एडवाइजरी की करें पालना

Jaipur: विधि महाविद्यालय की प्राचार्या बनी डॉ.अंकिता यादव, विधि महाविद्यालय सांयकालीन के प्राचार्य बने डॉ.गोविंद सिंह राजपुरोहित, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जारी किए आदेश

Bharatpur: तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का भरतपुर दौरा
विधानसभा क्षेत्र के 6 से अधिक गांवों का दौरा, दौराकर जन समस्याएं जानी और मौके पर ही दिए निर्देश, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को फोन पर दिए निर्देश, शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये
Bharatpur: PWD मंत्री भजनलाल जाटव आज रहे वैर विधानसभा के दौरे पर
उलूपुरा में नववर्ष मिलन समारोह में लिया भाग, ‘2022 सभी के लिए मंगलमय खुशहाली लाए, इसको लेकर भी शुभकामनाएं’, कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क रहने की अपील
Udaipur: लेकसिटी के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की रेलमपेल
शहर के सुखाड़िया सर्किल, फतेह सागर की पाल, पिछोला झील किनारे सैलानियों की अच्छी खासी भीड़, सर्दी की छुट्टियां और नए साल के स्वागत के लिए सैलानी पहुंचे थे लेकसिटी, आज है छुट्टियों के दौर का अंतिम वीकेंड
SawaiMadhopur: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन दिल्ली के लिए हुए रवाना
नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे दिल्ली, 2 दिन के निजी दौरे पर सपरिवार आए थे रणथंभौर, विधायक दानिश अबरार छोड़ने पहुंचे थे रेलवे स्टेशन

Dholpur: प्लॉट को लेकर 2 पक्षों में विवाद, विवाद के चलते 2 पक्ष हुए आमने-सामने, मौके पर फायरिंग की भी सूचना, मनिया थाना इलाके के सादिकपुर गांव का मामला

Churu: 4 पक्षों के बीच हुई तलवारबाजी
तलवारबाजी में 4 लोग हुए घायल, परिजन लेकर गए इलाज के लिए राजकीय डीबी अस्पताल, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का लगाया आरोप, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची

Jaipur: मंदिर के ताले तोड़कर नकदी और सामान चोरी, जवाहर नगर थाना इलाके की है घटना, चोरों ने दानपात्र से नगदी और अन्य सामान किए चोरी, अब जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

Jaipur: शास्त्री नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
युवक से मारपीट कर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, बदमाशों से लूट की 25 हजार की नकदी भी की बरामद, शास्त्री नगर थाना पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
मुंबई में कोरोना की बढ़ती रफ्तार
मुंबई में कोरोना के 6,347 मामले किए गए दर्ज, दो दिन पहले के केस से दोगुने हुए केसेज, हालांकि कोरोना से दर्ज हुई है सिर्फ एक मौत, 5,712 मरीजों में नहीं कोई भी लक्षण, 95 फीसदी के साथ रिकवरी रेट भी सुकून देने वाली
Jodhpur: एडी राही अवॉर्ड समारोह कल
शीन काफ निजाम की सदारता में होगा आयोजन, जस्टिस एनएन माथुर होंगे मुख्य अतिथि, सूचना केन्द्र में समारोह का होगा आयोजन, शायर फारुक इंजीनियर के काव्य संग्रह “कितने सूरज” को मिलेगा अवॉर्ड
प्रदेश में फिर कोरोना का तिहरा शतक !
पिछले 24 घंटे में मिले 355 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सर्वाधिक 224 केस अकेले जयपुर में किए गए चिह्नित, इस दरमियान 30 मरीज कोरोना से हुए ठीक, राजस्थान में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1572 पहुंचा

मुख्यमंत्री आवास पर बैठक, स्कूलों में जाकर वैक्सीनेशन करने की राय दी

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!