NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jaipur: स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय बीकानेर (संशोधन) विधेयक
अनावश्यक रूप से कुलपति को नहीं हटाया जाएगा, नियमानुसार जांच के बाद अनियमितता सामने आने पर ही निलंबित करने का प्रावधान
Jaipur: BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां के बतौर अध्यक्ष आज दो साल पूरे
आज के दिन हुई थी प्रदेशाध्यक्ष बनने की घोषणा, विजयादशमी को भव्य तरीके से ग्रहण किया था पदभार, केंद्रीय नेतृत्व से 27 दिसंबर को मिला था नियुक्ति पत्र
Jaipur: विधानसभा में कल मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे अधिसूचनाएं
गृह,वित्त,पंचायतीराज विभाग से जुड़ी अधिसूचनाएं रखेंगे, अधिसूचनाओं में प्रमुख है फॉर्म GSTR-3B की, विलंब शुल्क की एमनेस्टी स्कीम की अंतिम तिथि को बढ़ाने से जुड़ी अधिसूचनाएं
Jaipur: लॉ यूनिवर्सिटी में कल से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र
एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम में सत्र की होगी शुरुआत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति प्रो. SK भटनागर होंगे मुख्य अतिथि, एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम में 60 सीटों पर हुआ है प्रवेश
Jaipur: आरसीए के नए स्टेडियम से जुड़ी बड़ी खबर
वर्ल्ड क्लास स्टेडियम की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, रायपुर की M/s DeeVee Projects Ltd. को मिला ठेका, प्रस्तावित लागत से लगभग 10.16% कम रहीं कंपनी की रेट
Jaipur: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे होगा वाइल्डलाइफ फ्रेंडली !
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बनेगा विशेष कॉरिडोर, वन्यजीवों के विचरण में खलल न पड़े इसके लिए बनेगा कॉरिडोर, 3 मीटर ऊंचा और 53.4 किमी लंबा होगा विशेष कॉरिडोर, कॉरिडोर को बनाया जा रहा है साउंडप्रूफ
Jaipur: SI परीक्षा के दूसरे चरण का आज हुआ आयोजन
1 लाख 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल, पहली पारी में 48.57%,दूसरी पारी में 48.45% रही उपस्थित, उप निरीक्षक-प्लाटून कमाण्डर के 859 पदों के लिए हो रही परीक्षा, तीन चरणों की परीक्षा का कल है अंतिम दिन
Jaipur: IFMS पोर्टल पर बजट प्रबंधन प्रक्रिया के लिए ट्रेनिंग
21 से 23 सितंबर तक होगी ट्रेनिंग, पूल बजट आवंटन,अधीनस्थ विभागों द्वारा इसके उपयोग की प्रक्रिया, इस प्रक्रिया सहित कई बिंदुओं को लेकर होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, वित्त विभाग ने जारी किए निर्देश
Jaipur: स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय बीकानेर (संशोधन) विधेयक
अनावश्यक रूप से कुलपति को नहीं हटाया जाएगा, नियमानुसार जांच के बाद अनियमितता सामने आने पर ही निलंबित करने का प्रावधान
Jaipur: सेकेंड ग्रेड टीचर्स के टले तबादले
30 सितम्बर तक तबादलों की तिथि बढ़ने के बाद टली तबादला सूची, अब लिस्ट जारी होने में लगेगा टाइम, वैसे आज होनी थी तबादलों की लिस्ट जारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कर ली थी लिस्ट जारी करने की तैयारी
Baran छबड़ा: थर्मल में दबे मजदूर का मामला
मृतक के परिजनों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा,सरकारी नौकरी, घायलों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, मुआवजा,नौकरी की घोषणा नहीं होने तक किया इनकार, पोस्टमार्टम और शव लेने से किया इनकार
Tonk: शराब ठेके पर चोरी
सदर थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 116 टोंक-सवाईमाधोपुर रोड़ की घटना, लाखों रूपए की शराब चुरा ले गए अज्ञात चोर, दुकान संचालक बंशीलाल गुर्जर ने कराया मामला दर्ज, थानाधिकारी दशरथसिंह ने घटना की ली जानकारी
Jalore: नर्मदा के नीर को लेकर भीनमाल में आंदोलन
भीनमाल में एक माह से धरना जारी, पेयजल प्रोजेक्ट अभी भी पड़ा है अधूरा, समिति के सदस्यों की प्रशासन के साथ वार्ता विफल
Jhunjhunu: ANM योग्यताधारी कोविड हैल्थ सहायक संविदा पदों पर नियुक्ति
नियुक्ति के लिए प्रोविजन मेरिट सूची जारी, 24 जून 2021 को निकाली थी विज्ञप्ति, अभ्यर्थी झुंझुनूं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं सूची
Dholpur: जमीनी विवाद को लेकर युवक से मारपीट
युवक को बचाने आये लोगों को देख आरोपियों ने की फायरिंग, बदमाश हवाई फायरिंग कर मौके से हुए फरार, सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, महाराजपुरा गांव की बताई जा रही घटना
Jaipur: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे एप की लॉन्चिंग
कल करेंगे शाला संबलन एप का विमोचन, कल दोपहर 12:30बजे शिक्षा संकुल में करेंगे एप की लॉन्चिंग, शैक्षिक प्रक्रियाओं और परिणामों के विश्वसनीय डाटा के संग्रहण को लकेर बनाया गया एप
Jaipur: सेकेंड ग्रेड टीचर्स के टले तबादले
30 सितम्बर तक तबादलों की तिथि बढ़ने के बाद टली तबादला सूची, अब लिस्ट जारी होने में लगेगा टाइम, वैसे आज होनी थी तबादलों की लिस्ट जारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कर ली थी लिस्ट जारी करने की तैयारी
Baran छबड़ा: थर्मल में दबे मजदूर का मामला
मृतक के परिजनों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा,सरकारी नौकरी, घायलों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, मुआवजा,नौकरी की घोषणा नहीं होने तक किया इनकार, पोस्टमार्टम और शव लेने से किया इनकार
Churu बीदासर: रात्रि को घर में सौ रही विवाहिता से दुष्कर्म
पीड़िता ने सांडवा थाने में मामला कराया दर्ज, इंद्रसिंह नामक युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, पुलिस ने 25 वर्षीय पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला किया दर्ज
Ajmer: लोक सेवा आयोग से खबर
गृह रक्षा विभाग संवीक्षा परीक्षा 2020, डिप्टी कमांडेंट परीक्षा का परिणाम जारी, साक्षात्कार के लिए जारी की गयी अभ्यर्थियों की अस्थायी सूची
Jodhpur: बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्या का मामला
इंदिरा विश्नोई की जमानत याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, तकनीकी कारणों में उलझी जमानत याचिका, अब पुरानी याचिका को वापस लेकर लगाई गई नई याचिका, इस याचिका पर अब बुधवार को होगी सुनवाई
Sikar: पुलिस विभाग से जुड़ी खबर
एक उपनिरीक्षक, 20 सहायक उप निरीक्षक, 77 हेड कांस्टेबल, 245 कांस्टेबलों का तबादला, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने किए आदेश जारी, जिले में पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल
Banswara: पीपलवा उद्योगी क्षेत्र स्थित मार्बल फैक्ट्री में हादसा, मार्बल के बड़े स्लैब के नीचे दबने से मजदूर की मौत, जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जुटी मौके पर
REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!