NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Sirohi आबूरोड: रवि कुमार खन्ना होंगे आबूरोड नगर पालिका के नए ईओ
जोधपुर नगर निगम उत्तर के राजस्व अधिकारी हैं खन्ना, वर्तमान ईओ विनोद बंसल को आबूरोड पालिका में ही सहायक प्रशासनिक अधिकारी किया नियुक्त, DLB के निदेशक व विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने जारी किया आदेश
Jodhpur: नकली सोने की चैन को असली बताकर ठगी करने का मामला
पुलिस ने शातिर ठग प्रकाश बावरी को किया गिरफ्तार, 2 लोगों से ₹2 लाख 5 हजार की हुई थी ठगी, बासनी थाना पुलिस की कार्रवाई

Bikaner नोखा: 10वीं क्लास की छात्रा हुई लापता, कस्बे के भगवान महावीर स्कूल के समीप की निवासी हैं लड़की, लड़की की माता ने दर्ज करवाई नोखा थाने में गुमशुदगी

Ajmer पुष्कर: टैंकर चालक के बिजली लाइन की चपेट में आने का मामला
अभी भी मौके पर पड़ा है शव,ग्रामीण 4 घंटे से अड़े हैं मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर, मौके पर पहुंचा पुलिस जाब्ता,प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा भी पहुंचे कड़ेल गांव,ग्रामीणों से समझाइश का दौर जारी
Barmer: पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
सदर थाना क्षेत्र के हाथीतला फांटा के पास की घटना, बाइक सवार भगाराम की मौके पर मौत, परिजनों ने चालक को गिरफ्तार किए जाने तक शव उठाने से किया इनकार, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़, सदर पुलिस पहुंची मौके पर
Banswara: जबरदस्त बारिश के कारण बांसवाड़ा शहर में कई जगह हालात खराब
धोबी बाड़ा व अन्य स्थानों में घरों में घुसा पानी, लोगों का घरों में रहना और बाहर निकलना भी मुश्किल, पुराने शहर की कई कॉलोनियों में भी पानी भरने से लोगों को हो रही अत्यधिक परेशानी

चिकित्सा विभाग से बड़ी खबर, 240 चिकित्सकों के किए गए तबादले

Kota: प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियां तेज
उत्तर नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने ली बैठक, 69 ए के तहत पट्टा जारी करने में दी रियायतों का लाभ दिलाने के निर्देश, गैर मुमकिन आबादी भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज करने के भी दिए निर्देश

कानपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, बड़े गुटखा मसाला व्यापारी दीपक खेमका पर DGGI की कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में लिया हिरासत में, CGST के कार्यालय हो रही पूछताछ

Kota: 2022 में देखने को मिलेगी कोटा की ऐसी तस्वीर
कोटा का हेरिटेज लुक देखेंगे देशी-विदेशी सैलानी और आगंतुक, शहर में 3 प्रमुख चौराहों पर चौतरफा होगा धौलपुर-जोधपुर स्टोन का एलीवेशन कार्य, नयापुरा चौराहा, एयरोड्रॉम चौराहा और रेलवे स्टेशन पर होंगे ये काम
Sirohi आबूरोड: 33केवी IOC फीडर पर गिरी आकाशीय बिजली
3 विद्युत पोल के इंसुलेटर फटे, रीको कॉलोनी, सांतपुर, खड़ात, सियावा, सुरपगला, कुई की विद्युत आपूर्ति ठप, डिस्कॉम को सूचना के बाद आपूर्ति बहाल में जुटे विद्युतकर्मी

Jaipur: ऊर्जा विभाग से खबर, विद्युत निगमों में लेखा अधिकारी,कनिष्ठ रसायनज्ञ एवं, कनिष्ठ अभियन्ता के पदों की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित

पूर्व मंत्री मदन दिलावर हुए मीडिया से मुखातिब, राज्य सरकार एवं खान मंत्री पर साधा निशाना, कहा-“खान मंत्री रेत में मजे ले रहे और विधायक कोष का पैसा देने में खा रहे कमीशन”

Ajmer पुष्कर: पानी का टैंकर चालक आया विद्युत लाइन की चपेट में
मौके पर शव रखकर कर रहे मुआवजे की मांग, विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर, थाना अधिकारी महावीर शर्मा मय जाब्ता पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों से समझाइश का दौर जारी, कड़ेल गांव का मामला
जहां दो मेयर,उन जगहों पर दो अध्यक्ष !
दो शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नामों पर विचार !, जयपुर,जोधपुर,कोटा के लिए मंथन, नगर निगम में दो मेयर की तर्ज पर दो शहर कांग्रेस अध्यक्ष, निगम सीमा को ही माना जाएगा जिला अध्यक्ष की सीमा !
Jaipur: रेलवे प्रशासन ने 3 ट्रेनों में स्थाई रूप से बढ़ाए कोच
राजकोट-दिल्ली सराय में 7 अक्टूबर से बढ़ाए जाएंगे 2 कोच, 1 स्लीपर व 1 थर्ड एसी कोच बढ़ेंगे, जींद-हिसार व हिसार-नई दिल्ली ट्रेनों में भी होगी बढ़ोतरी

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!