Kota: बेकाबू होता जा रहा डेंगू
आज एक ही दिन में मिले डेंगू के 64 नए मरीज, पिछले 2 साल में 1 दिन में डेंगू रोगी मिलने का ये सबसे बड़ा आंकड़ा, 850 के पार जा चुकी कुल डेंगू मरीजों की तादाद
Bundi: युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या
सदर थाना इलाके के कुंभा नगर की है घटना, मृतक रितेश मोदी पहले भी कर चुका है एक बार पहले आत्महत्या का प्रयास, सदर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
Jaipur: ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की लॉन्चिंग
सीएम गहलोत आज शाम 4 बजे करेंगे लॉन्चिंग, सीएमआर से होगी लॉन्चिंग, सीएस निरंजन आर्य होंगे कार्यक्रम में शामिल
Jaipur जमवारामगढ़: नाबालिग की हत्या कर फंदे से लटकाया शव
कल शाम से घर से गायब बताई जा रही थी नाबालिग, नाबालिग की हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश, बस्सी एसीपी सुरेश सांखला व तहसीलदार राजेंद्र मीणा पहुंचे मौके पर, मीणों का बाढ़ बावरिया बस्ती के पास की है घटना
Jaipur: पटवारी भर्ती परीक्षा, दूसरी पारी की परीक्षा शुरू
दो पारियों में सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगी परीक्षा, आज भी परीक्षा के दूसरे दिन नेटबंदी के बीच हो रही परीक्षा
Jaipur: चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
SMS पुलिस थाना इलाके के एमडी रोड की घटना, अमन लोढ़ा बताया जा रहा मृतक का नाम, सूचना पर पुलिस और FSL की टीम पहुंची मौके पर, पुलिस के आलाधिकारी कर रहे मौका मुआयना
Jaipur: सीएम गहलोत करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
NICU/PICU/ICU का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण, ऑक्सीजन प्लांट का भी होगा लोकार्पण, आज शाम 5.30 बजे होगा कार्यक्रम
Tonk निवाई: अचानक ब्रेक लगाने से कंटेनर ट्रेलर में चालक की मौत
पुलिस ने शव निकाल कर रखवाया सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में, निवाई बाईपास की घटना, चालक की शिनाख्त मुकेश कुमार जाट बेनाड़ा जयपुर के रूप में हुई, निवाई थाना प्रभारी अजय कुमार मीणा ने दी जानकारी
PCC Chief बदलने की अटकलों पर विराम !, आलाकमान अब नहीं Govind Singh Dotasra को बदलने के मूड में
Jaipur: राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर घटा
आज सर्वाधिक प्रदूषण सी स्कीम क्षेत्र में, सी स्कीम में आज 78 एक्यूआई, सेठी कॉलोनी 75 और शास्त्रीनगर में 74 पर रहा
Jaipur: मोती डूंगरी पर पैंथर दिखाई देने का मामला
कल शाम 4 बजे दिखाई दिया था पैंथर, वन विभाग ने लगाए थे कैमरा ट्रैप और पिंजरा, लेकिन पिंजरे में नहीं आया पैंथर, वन विभाग की टीम चेक कर रही कैमरा ट्रैप की तस्वीरें
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment