NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक हलचल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Kota रेलमंडल में एक और मैमू चलाने की तैयारी
15 जनवरी से शुरु हो सकती कोटा-रतलाम मैमू, रेलवे बंद कर सकता रतलाम-मथुरा लोकल, मथुरा रूट पर भी चलायी जा सकती मैमू
Kota: पट्टा मिला तो खिला चेहरा
पूर्व संसदीय सचिव राजावत को 38 साल बाद मिला पट्टा, मोखापाड़ा में 1984 में नगर परिषद से आवंटित हुआ था भूखंड, राजावत के पास आवंटन पत्र के अलावा नहीं था कोई दस्तावेज, आज महापौर राजीव अग्रवाल ने राजावत को निगम बुलाकर सौंपा पट्टा
Ajmer ब्यावर: आज मिली कोरोना जांच रिपोर्ट फिर 25 मामले आए सामने
शहर सहित आसपास के 25 लोगों को हुआ कोरोना, ब्यावर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 86, आज 229 लोगों के लिए गए कोरोना जांच के सैम्पल, कोविड प्रभारी शलभ टण्डन ने दी जानकारी
Dausa में कोरोना विस्फोट
जिले में आज कुल 45 नये पॉजिटिव केस, 40 दौसा लैब में, 5 जयपुर में मिले, दौसा में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर पॉजिटिव से हड़कम्प, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में बढ़ी चिंता
कानपुर पुलिस कमिश्नर की सोशल मीडिया पोस्ट
असीम अरुण ने डाली चौंकाने वाली पोस्ट, फेसबुक पर डाली नौकरी से VRS लेने की पोस्ट और साथ ही भाजपा ज्वॉइन करने की भी बात, मुख्यमंत्री
yogi adityanath का जताया आभार, प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की सोशल मीडिया पोस्ट में
Barmer में कोरोना का बड़ा विस्फोट
एक साथ 78 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, 4 दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, जिले में अब 154 एक्टिव केस, पिछले 4 दिनों में 145 पॉजिटिव मरीज आए सामने, चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

Dungarpur में अतिरिक्त कलेक्टर सहित 14 नए पॉजिटिव, 10 ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव,शहर से 4 नए संक्रमित, एक्टिव केस 66 हुए

Bharatpur जुरहरा: पुलिस और QRT टीम ने मुक्त कराए 13 गौवंश
गौरक्षा दल की सहायता से कराया मुक्त, पीछा कर रही पुलिस टीम पर गौतस्करों ने की फायरिंग, टायर फटने से गांव सहसन में गाड़ी को छोड़ भागे तस्कर, गौवंश को भिजवाया गया बादीपुर गौशाला में

Udaipur में लगातार कोरोना विस्फोट, आज 225 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने

देश के कई इलाकों में बदला मौसम
पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में बढ़ी सर्दी, दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के साथ देर रात से बारिश, बारिश के बाद दिल्ली-NCR के न्यूनतम तापमान में गिरावट, आज दिनभर बना रहा दिल्ली का मौसम सुहाना
Churu रतनगढ़ SDM कोरोना पॉजिटिव
SDM बिजेंद्र सिंह ने कल रतनगढ़ चिकित्सालय में करवाई थी जांच, जांच रिपोर्ट आज आई पॉजिटिव, SDM ने संपर्क में आये सभी से जांच करवाने के लिए कहा, संपर्क में आये सभी चिकित्सकों व अन्य लोगों की होगी सैंपलिंग
Ajmer किशनगढ़: पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा पहुचे मार्बल सिटी किशनगढ़
सोजत दौरे से लौटते समय रुके हाईवे स्थित गांव पाटन, पाटन सरपंच मनजीत कंवर के नेतृत्व में भव्य स्वागत, पूर्व सरपंच तेजसिंह तोलामाल, उप सरपंच रामरतन चौधरी सहित ग्रामवासी रहे मौजूद
Bundi: जिले में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का संक्रमण
आज आई रिपोर्ट के मुताबिक 14 कोरोना पॉजिटिव मिले, 13 बूंदी शहर के, 1 डाबी में बताया जा रहा कोरोना संक्रमित, जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर हुआ 24, पीएमओ डॉ. राकेश तनेजा ने दी जानकारी
किसानों के नुकसान को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री !
मुख्यमंत्री गहलोत ने मांगी रिपोर्ट, ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट, कल रात कई जगह हुई थी बारिश के साथ ओलावृष्टि, कोविड के चलते होम क्वॉरंटीन हैं गहलोत
Barmer में कोरोना का बड़ा विस्फोट
एक साथ 78 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, 4 दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, जिले में अब 154 एक्टिव केस, पिछले 4 दिनों में 145 पॉजिटिव मरीज आए सामने, चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
Jaipur के आमेर में गिरी आकाशीय बिजली
बिजली गिरने से पुराना कुंआ धंसा, कुआं धंसने से पास में खड़ी बस गड्ढे में गिरी, आज सुबह बारिश के दौरान हुआ हादसा, हालांकि घटना से नहीं हुई कोई जनहानि, दिल्ली रोड पर लबाना गांव में लेसुवा की ढाणी का मामला
Ajmer केकड़ी: बढ़ते कोरोना कैसेज से बढ़ी दहशत
आज 15 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 282 सैम्पलों की जांच में 15 कोरोना पॉजिटिव केस, अस्पताल अधीक्षक ने दी जानकारी
Dungarpur सागवाड़ा: निजी रेनवेयर कंपनी में श्रमिकों ने काम रोका
कम्पनी पर दमनकारी नीतियां चलाने का आरोप, सैलरी कम देने मनमर्जी से पैसे काटने का विरोध, इंसेंटिव रोकने का भी लगाया आरोप, श्रमिकों ने सोमवार तक का दिया कम्पनी का अल्टीमेटम
Bharatpur बयाना: बयाना निवासी IPS वीरेश भावड़ा पंजाब पुलिस के नये DGP
स्वतंत्रता सेनानी स्व. गोपालराम भावड़ा के पुत्र हैं IPS भावड़ा, 1987 बैच के पंजाब काडर के IPS अधिकारी हैं वीरेश भावड़ा, भावड़ा के DGP बनने की खर से कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
Alwar: एसपी तेजस्वनी गौतम ने ली बैठक
अलवर पुलिस जिले के अधिकारी और थानाधिकारी रहे मौजूद, पेंडिंग प्रकरणों, आगामी वार्षिक निरीक्षण समेत कई मुद्दों और चर्चा, गाइड लाइन की पालना कराने के निर्देश दिए गये
Alwar:50 पुलिसकर्मी और अधिकारी सम्मानित
एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया सम्मानित, 2021 में अच्छा काम करने वालों को एस्पिक मोटिवेशन, पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित किया कार्यक्रम

Bikaner नोखा: DRM सुश्री गीतिका पांडे का नोखा दौरा, रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, इससे पहले देशनोक रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखी

Jaipur के आमेर में गिरी आकाशीय बिजली
बिजली गिरने से पुराना कुंआ धंसा, कुआं धंसने से पास में खड़ी बस गड्ढे में गिरी, आज सुबह बारिश के दौरान हुआ हादसा, हालांकि घटना से नहीं हुई कोई जनहानि, दिल्ली रोड पर लबाना गांव में लेसुवा की ढाणी का मामला
Dungarpur सागवाड़ा: निजी रेनवेयर कंपनी में श्रमिकों ने काम रोका
कम्पनी पर दमनकारी नीतियां चलाने का आरोप, सैलरी कम देने मनमर्जी से पैसे काटने का विरोध, इंसेंटिव रोकने का भी लगाया आरोप, श्रमिकों ने सोमवार तक का दिया कम्पनी का अल्टीमेटम

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!