NATIONAL NEWS

राजस्थान: ईआरसीपी पर बीजेपी को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी करेंगी सभाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान: ईआरसीपी पर बीजेपी को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी करेंगी सभाएं

राजस्थान समाचार: राजस्थान कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से प्रभावित जिलों में यात्रा शुरू करने का फैसला किया है। इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाले हैं। यात्रा के दौरान ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की मांग को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश होगी।

जयपुर: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे पर अब कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने की तैयारी कर ली है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से 16 अक्टूबर से प्रदेश के उन जिलों में यात्रा निकाली जाएगी जो ईआरसीपी से प्रभावित हैं। इन जिलों में यात्रा के जरिए लोगों को यह बताया जाएगा कि कथिततौर पर भाजपा ने किस तरह से ईआरसीपी को अटकाया। बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार में ही यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया। पीएम मोदी दो बार इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा कर चुके। इसके बावजूद भी वादे को पूरा नहीं किया। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना नहीं बनाने से प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों की पेयजल और सिंचाई की परियोजना का बड़ा काम अटक गया।

खरगे, राहुल और प्रियंका सहित कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे यात्रा में

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि 16 अक्टूबर को बारां जिले से इस यात्रा की शुरुआत होगी। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस यात्रा का आगाज करेंगे। पांच दिन बाद 20 अक्टूबर को यात्रा का समापन दौसा जिले में होगा। इस दौरान होने वाली समापन सभा को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। 16 से 20 अक्टूबर के दरमियान राहुल गांधी सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी के आने का दिन फिलहाल तय नहीं हुआ है।

जन जागरण अभियान चलाएगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आरसी चौधरी ने बताया कि ईआरसीपी से जुड़े राजस्थान के 13 जिलों (नए जिलों के गठन से पहले के हिसाब से) के जिला प्रभारी महासचिव और विधानसभा प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे। पार्टी के जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। 16 अक्टूबर को यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले 15 अक्टूबर को ईआरसीपी से प्रभावित सभी जिलों में केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!