दिनांक 15 नवंबर, शुक्रवार को RCDE (राजस्थान काउंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स) के बीकानेर संभाग कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें कॉन्सिल से जुड़े सभी इंजीनियरो ने भाग लिया। ये चुनाव PWD ऑफिस बीकानेर के काउंसिल के कार्यालय में आयोजित हुए।
यह चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी इंजीनियर अरुण कुमार वैद के नेतृत्व में संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से इंजीनियर “बलराम जाखड़” को दूसरी बार लगातार अध्यक्ष चुना गया और इंजी. दिनेश कुमार को “महासचिव” साथ ही इंजी. सत्यनारायण, इंजी. ललित कुमार, इंजी प्रेम कुमार, इंजी भगवानाराम, इंजी संदीप कुमार, इंजी भंवरलाल इंजी वीरेंद्र, इंजी राजेश, इंजी प्रीतम और इंजी मांगीलाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली।
Add Comment