NATIONAL NEWS

राजस्थान की शाम की प्रमुख खबरें !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Bikaner जिले में खत्म होता Corona वायरस
आज महज 12 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, डाक्टर बीएल मीना ने दी जानकारी
Jaipur- प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र 2 वर्षीय डिप्लोमा प्रथम वर्ष का परिणाम जारी
शिक्षा विभाग की शाला दर्पण पोर्टल पर देखा जा सकता है परिणाम,विद्यार्थी के लॉगिन आईडी पर जारी किया गया परिणाम
Jaipur- विधायक राकेश पारीक-विधायक मुकेश भाकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विधायक राकेश पारीक ने कहा- बसपा सदस्यों ने आरोप लगाने का प्रयास किया है,जिस ढंग से विचार प्रकट किया भाजपा से टिकट मांग रहा था, बसपा से चुनाव लड़ा”
”ये नौजवान है उसे कांग्रेस के इतिहास का ज्ञान नहीं है,हमारे मन में हाईकमान और कांग्रेस के लिए सम्मान है,ये लोग बिना शर्त समर्थन के नाम पर आए, 3 पीढ़ी से परिवार कांग्रेस से जुड़ा हूं,हम नहीं होते तो सरकार कैसे बनती, सरकार को बचाने वाले भी हम ही है”
Bhilwara- राहत भरा रहा भीलवाड़ा के लिए मंगलवार
365 लोगों की RT-PCR जांच में एक भी #Postive नहीं आया सामने, जिले में संक्रमण की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जिले में अब तक 31 हजार 723 पॉजिटिव आए है सामने, 30,635 लोगों ने जीती है संक्रमण की जंग
Kishangarh #Ajmer- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का 3 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
किशनगढ़ CA शाखा को मिली कार्यक्रम की मेजबानी 16 जून से 18 तक होगा आयोजन, देशभर के करीब 10 हजार से ज्यादा CA मेम्बर्स जुड़ेंगे ऑनलाइन कॉन्फेंस मेंकिशनगढ़ शाखा के अध्यक्ष CA साकेत कालानी ने दी जानकारी
Hanumangarh- अवैध शराब बेचने का आरोप लगाकर मारपीट
मारपीट का Video सोशल मीडिया पर वायरल,पल्लू निवासी दलीप ने पल्लू थाना में दिया परिवाद,शराब ठेकेदार भीम सिंह और साथियों पर मारपीट के आरोप, लाठी-डंडों से मारपीट कर वीडियो बनाकर किया वायरल
Bikaner- रेगिस्तान में भीषण आंधी
रेत के गुब्बार से दिन में छाया अंधेरा, जीवन के रफ्तार पर लगा ब्रेक, जो जहां वही थम गया, जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित
Bundi- बरधा बांध में मिट्टी खनन से ग्रामीणों में रोष
UIT ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग,शिकायत के बाद सिंचाई विभाग के अभियंता ने तालेड़ा पुलिस को दी रिपोर्ट,लाखों रुपये में बेची जा रही है मिट्टी, अभियंता ने खनिज विभाग को एसटीपी खारिज करने को लिखा पत्र
Bhartpur- अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान
15 दिन चलेगा जिले में विशेष अभियान, 15 जून से 30 जून तक चलेगा अभियान, एसपी ऑफिस की क्राइम ब्रांच करेंगी मॉनिटरिंग, हर रोज एसपी को थाने स्तर पर हुई कार्रवाई की देगी रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजाबीट कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारी की ज़िम्मेदारी तय, स्पेशल टीम भी करेगी अभियान में कार्रवाई,एसपी देवेन्द्र विश्नोई ने किए आदेश जारी
Ghatoli #Jhalawar- ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी का मामला
घाटोली के बाइपास पर हुई थी वारदात,शातिर नकबजन दुर्गालाल लोधा गिरफ्तार, दुकान से चुराया ऑटो पार्ट्स का माल भी बरामद, घाटोली थानाधिकारी अजीत सिंह की टीम ने की कार्रवाई
Pokaran #Jaisalmer- मोराणी गांव के पानी के टांके में सरकारी दवाइया मिलने का मामला
मोरणी गांव के ग्रामीणों में फैला आक्रोश,सरपंच प्रतिनिधि जगदीश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने SDM पोकरण को सौंपा ज्ञापन,ANM व आशा सहयोगिनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Begun #Chittorgarh- चोरी, नकबजनी का पर्दाफाश
दो अभियुक्त गिरफ्तार, 4 को किया नामजद,9 जून 2021 को बनोडा गांव में हुई थी नकबजनी की वारदात
Fatehpur #Sikar- कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर पुलिस जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड से सिकरिया चौराहा होते हुए प्रमुख बाजारों व स्थानों से निकाला फ्लैग मार्च
Rings Sikar- कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करना मिठाई दुकानदार को पड़ा भारी
नगर पालिका ने सीज की मिठाई की दुकान, तय समय के बाद दुकान खोलने पर पालिका प्रशासन ने की कार्रवाई, नगर पालिका के पास स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स पर हुई कार्रवाई
Shiva Barmer- शिव के देवका के पास अनियंत्रिण स्कॉर्पियो पलटी
एक की मौके पर ही मौत , चार लोग गंभीर घायल,दो लोग बाड़मेर रेफर
Jaipur- 10 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः शुरू
08 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में बढ़ोतरी, रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलसेवाओं का पुन: संचालन, उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने दी जानकारी

REPORT BY : SAHIL PATHAN
लालसोट,दौसा: किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, शार्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण, जवाहर गंज सर्किल की घटन
जैसलमेर: छत्रैल गांव में बटिया ढाणी में दो गुटों में भूखंड विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, धारदार हथियारों से हुए हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, घायलों को एम्बुलेंस की मदद से लाया गया जवाहर अस्पताल, सदर थाना पुलिस मौके पर, SHO प्रेमदान रतनू कर रहे है मामले की जांच
जयपुर: जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला ने ली विभाग की समीक्षा बैठक, बैठक में मंत्री Dr B.DKalla ने दिए अधिकारियों को निर्देश, कहा,
जल जीवन मिशन के कार्यों में टाइमलाइन पर फोकस करे अधिकारी, जनता को समय पर लाभान्वित करने के मिशन में ‘टीम भावना’ के साथ जुटें
गृह विभाग की ModifyUnlock-2 को लेकर Guideline
10 से कम उपस्थिति वाले सरकारीनिजी कार्यालय 100% उपस्थिति से खुलेंगे,सोमवार-शनिवार तक स्टेडियम में कोच के निर्देशन में प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी,सुबह 6-4 बजे तक रहेगी प्रैक्टिस की अनुमति,AC शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल भी खुल सकेंगेदुकानें फ्लोर के अनुसार दिन के अंतराल में खोली जा सकेंगी,रेस्टोरेंट में सोमवार से शनिवार सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिठाकर खिला सकेंगे, रेस्टोरेंट की बैठक व्यवस्था के 50% ग्राहक एक साथ बैठ सकेंगे,प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कलेक्टर रेस्टोरेंट सीज कर सकेंगे
Sardarshahr #Churu- गांव बुकनसर छोटा में एंटी विजन की कार्रवाई
फर्जी फर्म बनाकर 30 करोड़ का कारोबार,5.50 करोड़ के राजस्व की चोरी
,मैसर्स श्रीहरिहर इस्पात उद्योग के नाम बनाई फर्म, गांव में इस नाम से कहीं कोई कारोबार नहीं
फर्म के क्रेडिट लेजर में पड़े 16.5 लाख रुपये किये जब्त,ग्रामीण मुरारी से दुकान किराए के नाम पर लिए थे दस्तावेज
Udaipur- ”ऑपरेशन क्लीन सिटी” को लेकर उदयपुर पुलिस एक्शन में
पर्यटन स्थलों पर जारी कार्रवाई, आज पुलिस ने 7 वाहनों को किया जब्त, एमवी एक्ट में किया जब्त
Siwana #Barmer- विधायक हमीर सिंह भायल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, जिले के बहुचर्चित कमलेश एनकांउंटर मामले की CBI जांच करवाने की मांग, विधायक ने पत्र में बताया कि प्रजापत समाज सहित सर्व समाज सीबीआई जांच चाहता है
Kota- फायरिंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार
आरोपी आसिफ व आरिफ चढ़े पुलिस के हत्थे, सजिदेहड़ा इलाके में 4 दिन पहले की थी फायरिंग, पीड़ित फैजल ने दर्ज करवाई थी शिकायत,किशोरपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई
Shahpura #Bhilwara- डोडा चुरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
नागौर जिले के 3 तस्कर 586 किलो 890 ग्राम डोडा-चुरा के साथ गिरफ्तार, 3 थानों की पुलिस ने तस्करों को पकड़ा, एक पिकअप,बोलेरो केम्पर के साथ ही पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद
सहदेव विश्नोई, बाबुलाल जाट व रामनिवास विश्नोई को किया गिरफ्तार
Jaipur- बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा- कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों और उससे उत्पन्न कठिन वित्तीय स्थिति के बावजूद राज्य सरकार प्रदेश में समग्र विकास के प्रति गम्भीर’बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा सुनिश्चित,मुख्यमंत्री लगातार विभागवार कर रहे समीक्षा,
370 से अधिक घोषणाओं की स्वीकृति और 300 घोषणाओं से अधिक की क्रियान्विति की जा चुकी’
Bundi-पत्थर रॉयल्टी नाके पर अनियमितताएं
बिना रवन्ने के ओवरलोडिंग वाहन निकल रहे है टोकन से, 7,500 रुपये का है टोकन, डाबी के धनेश्वर नाके पर हो रही अवैध वसूली, खनन माफियाओं पर टोकन से अवैध परिवहन, खनिज अभियंता को मिली शिकायतरॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग, टोकन से अवैध खनन को मिल रहा बढ़ावा
Jaipur- आबकारी विभाग टीम की कार्रवाई
भारी मात्रा अवैध शराब जब्त 5 व्यक्ति गिरफ्तार,दो व्यक्ति फरार, सात अभियोग किये गए दर्ज, DEO सुनील भाटी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
Beawar #Ajmer- आबकारी थाना पुलिस की कार्रवाई
अवैध अंग्रेजी शराब का पकड़ा जखीरा, 17 लाख रुपये कीमत के 133 कार्टून ब्लेंडर प्राइड के किए जब्त, कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी हुए मौके से फरार,कानाखेड़ा गांव में हुई कार्रवाई
औषधि नियंत्रण संगठन की Jaipur में कार्रवाई
SCR दाना शिवम और जीवन रक्षा हॉस्पिटल,खातीपुरा जयपुर की फार्मेसी में कार्रवाई, अनियमितताओं को लेकर की औषधि नियंत्रण संगठन ने कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के निर्देश पर कार्रवाईसहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल, डीसीओ सिंधु कुमारी, महेश बयाडवाल की टीम रही कार्रवाई में मौजूद
Begun #Chittorgarh- अंध विश्वास के आगे बैरंग लौटी वेक्सीनेशन टीम
गोपालपुरा पंचायत के पाट गांव का मामला, आज होना था गांव के सभी लोगों का वैक्सीनेशन, लेकिन अंधविश्वास के चलते घर छोड़ कर जंगल में चले गए सभी ग्रामीण, नहीं हो सका कोरोना का वैक्सीनेशन
Kota- आदतन अपराधी “राहुल गांधी” जेल से गिरफ्तार
मारपीट के मामले में हिस्ट्रीशीटर को प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से किया गिरफ्तार, कुन्हाड़ी थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर राहुल गांधी पर था 5 हजार का इनाम
SawaiMadhopur-प्री मानसून की झमाझम बरसात
तेज हवाओं के साथ आधे घंटे से हो रही लगातार बारिश,उमस और गर्मी से मिली आमजन को राहत
Hanumangarh- कबाड़ एकत्रित कर बेचते 5 बच्चे दस्तयाब
जिला बाल कल्याण समिति ने किए दस्तयाब, सूचना पर जंक्शन के हाऊसिंग बोर्ड पहुंचे समिति सदस्य,बच्चों ने आर्थिक मजबूरी में काम करने की कही बात, समिति सदस्यों ने योजनाओं का लाभ दिलवाने की कही बात
Basedi Dholpur- बसेड़ी में नए पुलिस थाना भवन निर्माण के दौरान स्ट्रेक्चर टूटने से 2 मजदूर घायल
दोनों घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,बसेड़ी में नवीन पुलिस थाना भवन निर्माण में प्लास्टर करते समय स्ट्रेक्चर टूटने से हादसा
Mohangarh Jaisalmer- मोहनगढ़ में तूफान रिटर्न्स
कुछ देर पहले आया था धूलभरा तूफान, अब वापिस आया जोरदार तूफान, तूफान से कई जगह पेड़ व खेतों के सोलर सिस्टम उड़ने की सूचना, अभी तूफानी बारिश का दौर जारी

REPORT BY : SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!