जयपुर: चाकसू: किशोरी ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या*
बीमारी के चलते अवसाद में थी किशोरी,पुलिस व सिविल डिफेंस टीम ने शव को निकाला बाहर,पुलिस ने शव को रखवाया MGH की मोर्चरी में,शिवदासपुरा थाना इलाके के देवकीनंदनपुरा गांव की घटना
जयपुर: प्रदेश में आज हिटवेव का अलर्ट
बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में अलर्ट जारी,राजस्थान मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
कहा- ‘प्रदेश में गठित हो रहे अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाए सरकार’,प्रदेश में बढ़ रही घटनाओं और भरतपुर में दिनदहाड़े दंपति की हत्या पर बोले,’सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम
उदयपुर: युवक का सिर कटा सड़ा गला मिला शव
शव को जलाने का भी किया गया प्रयास,गोवर्धन विलास चुंगीनाके के पास मिला शव,सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस पहुंची मौके पर
जयपुर: प्रमुख सचिव श्रेया गुहा का आज जन्मदिन
वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव हैं श्रेया गुहा,परिजन, रिश्तेदार, मित्र व शुभचिंतक दे रहे शुभकामनाएं,कोरोना के चलते परिजनों के साथ सादगी से मना रहीं जन्मदिन,अपने जन्मदिन पर शुभचिंतकों से की एक पेड़ लगाने की अपील
टोंक निवाई: टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पहुंचे निवाई
राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण,सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ले रहे कोविड वार्ड का जायजा
बीकानेर: 27 हजार नशीली टैबलेट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एक कार को भी किया जब्त,नाल थानाधिकारी विक्रम चारण की कार्रवाई
सीकर: ग्रामीण अपने स्तर पर रोकने लगे कोरोना का संक्रमण
भागेगा पंचायत व सिहोड़ी में आज लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन,गांव में आने-जाने वालों पर रहेगा प्रतिबंध,आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर रहेगी पाबंदी,गांव वालों ने लगाए नाके
जयपुर: पीडब्ल्यूडी के जयपुर विद्युत खंड द्वितीय में होंगे विभिन्न कार्य,आवासीय भवनों में विद्युत मरम्मत कार्य,पीडब्ल्यूडी ने 15.70 लाख रुपए के प्रस्ताव को दी फ़ाइल पर मंजूरी
जयपुर: खान मंत्री प्रमोद जैन भाया बारां मे
जिले में कोरोना संक्रमण के हालात का लेंगे आज जायजा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की लेंगे बैठक
पाली सुमेरपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत,दुर्घटना के बाद नेशनल हाई-वे पर लगा जाम,सुमेरपुर पुलिस पहुंची मौके पर,पुलिस ने दोनों शवों को रखवाया मोर्चरी में,हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार,पुलिस कर रही मामले की जांच
जयपुर: अवैध बजरी पर कार्रवाई जारी
बीते 24 घंटे में 5 वाहन जब्त,खान विभाग की टीम जयपुर की कार्रवाई,जुर्माने की वसूली से मिले 12 लाख
जयपुर: पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव
जामडोली क्षेत्र का मामला,कानोता थाना पुलिस पहुंची मौके पर
कानोता थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
सांसद कुमारी दीया आज राजसमंद दौरे पर
जिले के कई चिकित्सालय का करेंगीं निरीक्षण,भाणा में बनने वाले खेल स्टेडियम का भी करेंगीं दौरा,विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी रहेंगी साथ,जिला आरके हॉस्पिटल का निरीक्षण कर कलेक्टर के साथ करेंगीं चर्चा
जालोर: नाबालिग स्कूली छात्रा से गैंगरेप प्रकरण
मंत्री सुखराम विश्नोई के पुत्र ने प्रशासन को दी चेतावनी,डॉ. भूपेन्द्र विश्नोई ने कल भूख-हड़ताल पर बैठने की दी चेतावनी,आज तीनों आरोपियों की होनी चाहिए गिरफ्तार,कल झाब थाने के आगे भूख-हड़ताल पर बैठने की चेतावनी
पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया की मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग,कहा- ‘राजस्थान के सभी दिव्यांग जन को घर घर जाकर टीका लगाया जाए’,’ताकि उनको परेशानी का सामना ना करना पड़े’
जयपुर: सीएस निरंजन आर्य आज सीएम की बैठक में होंगे शामिल
सीएम रात 8 बजे लेंगे कोविड की समीक्षा बैठक,इस बैठक में शामिल होकर देंगे फीडबैक
जयपुर:वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 10वीं छात्र की ऑनलाइन क्लास बन्द करने का मामला
राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग ने मामले में लिया संज्ञान,संयुक्त अभिभावक संघ की शिकायत पर लिया संज्ञान,जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर 7 दिन में मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
टोंक: सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने किया पीपलू अस्पताल का दौरा
अस्पताल के कार्मिकों के डेपुटेशन को लेकर CMHO को लगाई फटकार,व्यवस्थाओं से नाखुश नजर आए टोंक सांसद जौनापुरिया,जिला प्रमुख सरोज बंसल, पंचायत समिति प्रधान रतनी सत्यनारायण चंदेल भी रही मौजूद
कोटा: गृहनगर कोटा के प्रवास पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने बिरला से की मुलाकात,कोरोनाकाल में बेरोजगारी का दिया हवाला,सरकार से कलाकारों की मदद के लिए पैकेज घोषित करने की मांग की
अजमेर: भाजपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
विधायक अनिता भदेल ने भी किया विरोध,काली पट्टी बांध कर किया विरोध,राज्य सरकार पर लगाए आरोप,कहा- “प्रदेश में बढ़ रहे है महिला अत्याचार”
जयपुर: रेमडेसिविर की सप्लाई पर अब केंद्र का नियंत्रण नहीं
केन्द्रीयकरण व्यवस्था हटाने का हुआ फैसला,अब देश में रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ा,अप्रैल में 33 हजार वायल प्रतिदिन बनती थी,अब साढ़े तीन लाख वायल प्रतिदिन का उत्पादन,रसायन व उर्वरक मंत्रालय ने दी जानकारी
झुंझनू नवलगढ़ से बड़ी खबर
विवाहिता को छत से फेंकने का आरोप,घायल महिला को लाया गया बीडीके अस्पताल,4 साल पहले हुई थी झुंझुनूं की शमीम की नवलगढ़ में शादी,शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
सीकर: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कलेक्ट्रेट में ले रहे बैठक
कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी,चिकित्सा विभाग के अधिकारी हैं मौजूद,सीकर जिले की चिकित्सा व्यवस्थायों पर कर रहे चर्चा,कोरोना को लेकर अधिकारियों से ले रहे फीडबैक
भरतपुर: चिकित्सक दम्पति की हत्या करने का मामला
मंत्री सुभाष गर्ग का भरतपुर दौरा,कहा- “यह पूरा मामला दो वर्ष पुराना है”,”सब जानते है हर गलती सजा मांगती है”,”जो भी हमलावर आरोपी है उनको बख्शा नहीं जाएगा”,”सांसद पर हुए हमले को लेकर जांच की जा रही है”
डूंगरपुर आसपुर: जैन समाज के खिलाफ दुष्प्रचार का मामला
अनोप संगठन के खिलाफ जैन समाज लामबंद,श्रीदिगंबर महासमिति के पदाधिकारी पहुंचे कलेक्ट्रेट,जिला कलेक्टर को दिया सीएम के नाम ज्ञापन,संगठन को प्रतिबंधित करने व कार्रवाई की मांग की
जयपुर: मुख्यमंत्री गहलोत आज लेंगे रिव्यू मीटिंग,रात 8 बजे कोविड रिव्यू मीटिंग लेंगे गहलोत
बीकानेर: लूणकरणसर के कई गांवों में पानी की समस्या,डेलाना छोटा में पिछले 3-4 से दिन से पानी नहीं,तेज गर्मी में पशुधन भी प्यासा
बीकानेर नोखा से खबर
महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला,पुलिस थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज,नोखा पुलिस ने धारा 376 में मामला किया दर्ज,CO नेम सिंह कर रहे मामले की जांच
हनुमानगढ़: IGNP का रिलाइनिंग का आज काम सम्पन्न
आज हो रही नहरबंदी खत्म,हरिके हेड से छोड़ा गया पानी
शाम तक लोहगढ़ हेड पानी पहुंचने की उम्मीद
हनुमानगढ़: इंदिरा गांधी नहर में रिलाइनिंग का मामला
ACB हनुमानगढ़ ले रही है निर्माण कार्यों के सैम्पल,नहर में कई स्थानों पर लिए जा रहे सैम्पल,काम के आखिरी दिन सैम्पल लेने पहुंची एसीबी टीम,हरिके से छोड़ा पानी देर रात पहुंच जाएगा जिले में
भरतपुर: अटलबंध पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर,
दोनों पुलिसकर्मी घटनास्थल के थे प्रभारी,एक हैड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
भरतपुर: पुलिस के अधिकारियों की गोपनीय बैठक
एडीजी सुनील दत्त ने ली बैठक,पुलिस अन्वेषण भवन में ली अधिकारियों के साथ बैठक,बैठक में आईजी, एसपी, एएसपी सहित कई अधिकारी रहे मौजूद,जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में लेंगे भाग,मंत्री @drsubhashg कानून व्यवस्था को लेकर लेंगे बैठक
बाड़मेर धोरीमन्ना: कोविड-19 वैक्सीन के लिए उमड़ी भारी भीड़
धोरीमन्ना सीएचसी परिसर में सेंटर पर उमड़ी भारी भीड,वैक्सीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां,18 से 45 वर्ष आयु के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन, सेंटर पर महिलाओं की लगी लंबी कतार
भरतपुर: दिनदहाड़े चिकित्सक दम्पति मर्डर मामला
बताया जा रहा दोनों बदमाश राजस्थान की सीमा से दूर निकल गए,मध्यप्रदेश के डांग इलाके में जाने की सूचना,लेकिन इसकी कोई नहीं आधिकारिक पुष्टि
बीकानेर: पंतजलि स्टोर पर जनरल सामान की बिक्री
SDM भागीरथ ने की सीज की कार्रवाई,लूणकरणसर का है मामला
तो क्या मेडिकल जनरल स्टोर का खोले जाना है प्रतिबंधित?
बाड़मेर : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व विधायक हेमाराम चौधरी साथ-साथ
गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं दोनों नेता,गुड़ामालानी कोविड सेंटर में लिया व्यवस्थाओं का जायजा,CHC में चिकित्सकों के साथ मीटिंग कर जानेंगे धरातलीय स्थिति
Jaipur: मौसम विभाग का आज येलो अलर्ट जारी
मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाओं का अलर्ट,पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में किया गया अलर्ट जारी,अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डू्ंगरपुर, झुंझुनूं,प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में अलर्ट जारी
बीकानेर: PBM हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 4 नए मामले
अब तक 27 मामले आए सामने,आज भी ब्लैक फंगस से हुई एक मरीज की मौत,अब तक ब्लैक फंगस से 5 मरीज की हुई मौत
दौसा सिकराय: सिकंदरा में राजस्व विभाग टीम की कार्रवाई
कपड़े की दुकान को किया सीज व 2 के किए चालान,सिकंदरा नायब तहसीलदार जयसिंह चौधरी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर की कार्रवाई
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Add Comment