GENERAL NEWS

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर द्वारा श्रीमान देवेन्द्र प्रकाश शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर का सेवानिवृति समारोह आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर द्वारा आज स्थानीय बजरंग धोरा पूगल रोड़ पर बीकानेर न्याय क्षैत्र में स्थित 49 न्यायालयों के समस्त कर्मचारियों ने
श्रीमान देवेन्द्र प्रकाश शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय बीकानेर का
सेवा निवृत्त समारोह आयोजित किया गया।
संघ के अध्यक्ष श्री गिरिराज बिस्सा ने बताया कि बीकानेर की गौरवमयी परम्परा अनुसार बीकानेर में पदस्थापित सभी न्यायिक अधिकारियों व पूर्व न्यायिक अधिकारियों,बार के पूर्व अध्यक्ष ,वरिष्ठतम अधिवक्ताओं श्री आर.के दास गुप्ता,श्री अजय कुमार पुरोहित,श्री ओमप्रकाश हर्ष,श्री घनश्याम ओझा,
श्री हरिनारायण सारस्वत,श्री किसन सांखला की गरीमामय उपस्थित में संघ
के देवरतन व्यास, दीनदयाल ओझा,
रामानुज द्वारा श्री शर्मा का तिलक लगाकर स्वस्तिवाचन किया गया।
संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि श्री सुमेर सिंह, रविन्द्र सिंह, भवानी सिंह द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि श्री प्रभु दयाल वर्मा,व संयुक्त सचिव महेंद्र सिंह, संगठन मंत्री गिरीराज पुरोहित,
कपिल ओझा द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की
शुभकामनाएं दी।
संघ के सभाध्यक्ष शाहीद नूर
प्रोटोकॉल एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रकाश मोदी, न्यायालय प्रबंधक श्री
अंकुर सहगल ने अभिनन्दन पत्र भेंट
कर दीर्घायु होने की कामना कर शुभेच्छा प्रकट की।
संघ के अध्यक्ष गिरीराज बिस्सा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीराम विश्नोई, शंकर यादव छतरगढ़ से गिरीराज सैन, खाजूवाला से श्रवण गोदारा, कोलायत से किशन बिस्सा,
डूंगरगढ़ से श्री संजय सोनी, लूनकरणसर से मुकेश स्वामी, ने जज
साहब को श्रीनाथजी भगवान की मुकूट जड़ित विग्रह भेंट कर भावी जीवन में यश, कीर्ति,मान, सम्मान बढ़ने की शुभकामनाए दी।
प्रांतीय प्रतिनिधि श्री नारायण पुरोहित, संघ के कमल मोदी,कमल सैन, अमरनाथ मोदी, मघाराम नायक ने श्री फल व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
बार अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह राठौड़ ने श्री शर्मा साहब के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं को नये
अधिवक्ता चेम्बर्स आवंटन के दुष्कर काम को सरलता, सजगता, समन्वय, सामंजस्य स्थापित कर अविस्मरणीय पुनीत कर्तव्यपरायणता का श्रेष्ठतम उदाहरण पेश किया गया है।
संघ अध्यक्ष श्री गिरिराज बिस्सा ने बताया कि शर्मा साहब के कार्यालय में समस्त कर्मचारियों की पदौन्नति, पदस्थापन आदेश, कर्मचारियों की निर्देशिका, स्थायीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर अपनी प्रशासनिक कार्यकुशलता से कर्मचारियों के ह्रदय में देवतुल्य सम्मान पाया है।
श्री आर के दास गुप्ता ने माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय बीकानेर के कार्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
श्रीमान जिला एवं सेशनननंं न्यायाधीश महोदय ने अपने उदबोधन में स्वीकार किया कि बीकानेर से उनका विशेष लगाव रहा है, कार्यक्रम में उन्होंने बीकानेर बार एवं बैच के बीच सहयोग व समन्वय, सामंजस्य के बीच न्यायालयों की तुलना मंदिर से करते हुए पीठासीन अधिकारियों कर्मचारियों को सभी के साथ सहयोगात्मक रवैया से शिष्ट व नम्रता से पेश होने की अभिलाषा अभिव्यक्त कर स्वागत, अभिनन्दन से अभिभूत होकर सभी सम्मानित साथियों, कर्मचारियों, संघ, अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरिराज पुरोहित व ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!