बीकानेर। आगामी 15 सितंबर को श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रीड़ी में होने वाले किसान सम्मेलन और खेल मैदान के उद्घाटन समारोह जो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात ज़िलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कार्यक्रम स्थल एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक रिड़ी सरपंच हेतराम जाखड़, पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, डीसीसी सचिव शैलेंद्र गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिध, श्रीकृष्ण गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहे।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि उक्त किसान सम्मेलन व उद्घाटन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष अम्बाराम इनखिया को प्रभारी एवं जिला सचिव शैलेन्द्र गोदारा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Add Comment