बीकानेर । राजस्थान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सोमवार और मंगलवार, 31 जनवरी और 01 फरवरी को बीकानेर शहर में संगठनात्मक प्रवास पर रहेंगे।
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया सोमवार सांयकाल सुजानगढ़ से बीकानेर पहुंचेंगे तथा बीकानेर शहर और देहात संगठन पदाधिकारियों और अपेक्षित कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के आजीवन सहयोग निधि अभियान की अब तक की प्रगति के बारे में संयुक्त बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देंगे ।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि सोमवार को रात्रि विश्राम बीकानेर शहर में ही करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री पूनिया मंगलवार, 01 फरवरी को प्रातः सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे ।
जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया सोमवार सांयकाल ही बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे ।
इससे पूर्व आज रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के बीकानेर प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों बाबत भाजपा चुनाव विभाग के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका और भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव अशोक सिंह शेखावत बीकानेर पहुंचे । दोनों नेताओं ने बीकानेर में जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, प्रबुद्धजनों और अन्य कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आजीवन सहयोग निधि अभियान और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया के प्रवास कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली ।
नरुका और शेखावत का रविवार को बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, चेतन सिंह राजपुरोहित, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा,श्यामसुंदर चौधरी,दिलीप सिंह आडसर,नरसिंह सेवग,मुकेश आचार्य, मनोज पुरोहित, दीपक यादव, रामकुमार व्यास, एडवोकेट पूजा दीक्षित, श्रवण सिंह सांखला, शिव गहलोत , तेजिंदर सिंह , रोहित भारती ,गगन मोदी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Add Comment