NATIONAL NEWS

राजस्थान में कांग्रेस का योग्य नेता नही इसलिए सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजा है–अमित शाह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कलस्टर मीटिंग में शाह ने दिया जीत का मंत्र कहा पंचायत से पार्लेमेंट तक कमल ही कमल दिखाई दे रहा है ये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है।

बीकानेर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित आज बीकानेर दौरे पर रहे बीकानेर के होटल पार्क पैराडाइज में कलस्टर बैठक में बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानर और चूरू लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्य समिति और लोकसभा कोर कमेटी मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 250 प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को जीत में तब्दील करने का मंत्र दिया स्वागत भाषण में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अमित शाह का मां करणी की धरा, कपिल मुनि, जम्बेश्वर भगवान, जसनाथ जी की धरा पर स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा मेरा सौभाग्य है लोकसभा चुनाव में तीन सीट देने वाले बीकानेर से इस कलस्टर बैठक की शुरुवात हो रही है शाह ने कहा दुनिया में बहुत सारे राजनीति दल है पर भारतीय जनता पार्टी ऐसा दल है जिसका चुनाव जीतने का कारण नेता नही कार्यकर्ता है कांग्रेस आज चंद नेताओं की पार्टी बनकर रह गई जिसके पास अब कार्यकर्ता नही बचे राजस्थान में कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता नही है जिसको राज्यसभा भेज सके इसलिए सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा रहा है कांग्रेस का हाल इतना बुरा है 18 राज्यों में कांग्रेस विपक्ष में भी नही बची है हम विचारधारा की पार्टी है हमारा लक्ष्य पार्टी बनाना नही है हमारा लक्ष्य देश को सक्षम बनाने का है आज 17 प्रदेशों में हमारी सरकार है पंचायत से पार्लियामेंट तक आज कमल ही कमल है शाह ने कहा अबकी बार 400 पार का नारा मन को सुकून देने वाला है पर ये लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हम अपने बूथ पर मजबूत रहेंगे और हर नेता और कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत करने पर विशेष जोर देना होगा नव मतदाता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ है जैसे महाभारत के युद्ध में कौरव और पांडव दो खेमे थे वैसे ही आज चुनाव से पहले दो खेमे हैं इनमें से एक खेमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग है और दूसरा कांग्रेस के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन है ‘इंडिया’ गठबंधन ऐसी पार्टियों का गठबंधन है जो वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की पोषक हैं, जबकि भाजपा नीत राजग सभी दलों का गठबंधन है, जो राष्ट्र के सिद्धांतों पर चलता है शाह ने कहा हमे देश के लोगों को यह तय करना होगा कि वे इस बार दोनों में से किसे जनादेश देना चाहते हैं। उन्होंने इन पार्टियों को चलाने वाले परिवारों की दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष में ‘टू-जी’, ‘थ्री-जी’ और ‘फोर-जी’ पार्टियों की भरमार है। आज की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, बीकानेर संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी, संभाग सह प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी, सांसद निहालचंद मेघवाल, राहुल कस्वा उपस्थित रहें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!