राजस्थान में पीएम मोदी किसे देख हुए भावुक, पहले मंच से किया प्रमाण फिर भाषण में भी जिक्र, पढ़ें कौन है ये शख्स
PM Narendra Modi: राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजसमंद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर बैठे पीएम मेादी को सामने धर्मचंद देरासरिया नजर आए। उन्हें देखकर पीएम मोदी ने प्रणाम किया। इसके बाद अपने भाषण में पीएम मोदी ने उनका जिक्र करते हुए भावुक हो गए।
राजसमंद/जयपुर: राजस्थान में गुरुवार शाम करीब एक पखवाड़े से चल रही चुनाव प्रचार की आपाधापी का दौर थम गया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजसमंद के देवगढ़ की जनसभा काफी सुर्खियों में है। इस सभा के दौरान पीएम मोदी एक वयोवृद्ध को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने मंच से ही उन बुजुर्ग को प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन कुछ अलग ही नजर आया। बार-बार उनकी नज़रें व्हीलचेयर पर बैठे उस बुजुर्ग को देखती रहीं, जो काफी चर्चा का विषय रही। यह बुजुर्ग धर्मचंद देरासरिया थे। धर्मचंद देरासरिया कौन हैं और उनका पीएम नरेंद्र मोदी से क्या कनेक्शन है, आगे पढ़ें…
कौन है धर्मचंद देरासरिया
धर्मचंद देरासरिया आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता हैं। इनका देवगढ़ इलाके में काफी नाम है। धर्मचंद भाजपा और आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। धर्मचंद बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े। उन्होंने 60 साल तक संघ और बीजेपी में काम किया। महात्मा गांधी की हत्या के बाद 1948 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बैन लगा दिया गया। इस दौरान धर्मचंद प्रतिबंध के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रहे। इसके चलते हुए जेल भी गए। इसके अलावा धर्मचंद ने देवगढ़ में शाखा लगाने की शुरुआत की। उनके इस अभियान में 2 साल के दौरान 90 युवा इस शाखा से जुड़ गए। धर्मचंद ने गांव-गांव में जाकर संघ की विचारधारा का प्रचार करने के लिए काफी संघर्ष किया। इसके कारण उन्हें कई बार अपमान भी झेलना पड़ता था।
मंच से जैसे ही नजर पड़ी तो, मोदी ने किया प्रणाम
मोदी की देवगढ़ में सभा होने की सूचना पर धर्मचंद ने भी सभा में जाने की इच्छा जताई। इस पर उनका बेटा सुरेश अपने पिताजी को व्हीलचेयर पर बिठाकर मंच के ठीक सामने ले गया। इस बीच मंच पर बैठे विधायक और प्रत्याशी हरि सिंह रावत ने देखा तो, उन्होंने मोदी को उनके बारे में जानकारी दी। जैसे ही पीएम मोदी को धर्मचंद के बारे में जानकारी लगी तो, उन्होंने मंच से ही उनको प्रणाम किया। इस पर मंच पर मौजूद नेता और लोग भी हैरान हो गए।
भाषण देते समय मोदी का गला भर आया
धर्मचंद देरासरिया को देखने के बाद पीएम मोदी भावुक हो गए। उनकी यह भावुकता उनके भाषण में भी झलक गई। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ‘आज मैंने इस सभा में यहां बैठे-बैठे देरसिया जी को देखा… इस आयु में शायद जीवन के 6 दशक देरासिया जी ने इस विचार के लिए खपा दिए और एक कार्यकर्ता के रूप में नीचे बैठकर हम सबको आशीर्वाद दे रहे हैं। राजस्थान चुनाव प्रचार का यह आखिरी दिन और मेरा यह आखिरी कार्यक्रम और पूरे अभियान को चार चांद लग गए। जब देरासरिया जी का आशीर्वाद मिल गया। यह कहते कहते पीएम मोदी का गला भर गया। इस दौरान उनकी आंखें भी नम नजर आईं। इसके बाद मोदी ने अपने आपको संभाला और फिर से भाषण शुरू किया।
Add Comment