NATIONAL NEWS

राजस्थान में बीकानेर सहित 13 जिलों में आधी रात पहुंचीं NIA की टीम ! सूरतगढ़ में NIA टीम की दबिश:खालिस्तानी नेटवर्क कनेक्शन तलाश रही, कॉलेज के एक पूर्व छात्र नेता समेत चार लोग रडार पर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान के श्रीगंगानगर व जोधपुर समेत 13 जिलों में NIA के छापे, खालिस्तान समर्थकों पर ऐक्शन

भारत और कनाडा के बीच विवाद का कारण बने खालिस्तान की आंच अब राजस्थान तक पहुंच गई है। एनआईए ने खालिस्तान को समर्थन करने वालों पर राजस्थान के करीब 13 शहरों में दबिश दी है। जांच जारी है।

राजस्थान में के 13 जिलों में आधी रात पहुंचीं NIA की टीम
राजस्थान के 13 जिलों हनुमानगढ़, झुंझुनूं, गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा और अजमेर में NIA की टीमें मौजूद हैं और सर्च कर रही हैं। जिन ठिकानों पर NIA रेड कर रही है, उन लोगों के बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है। हाल ही में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों को भी खालिस्तानी के नए नक्शे में दिखाया गया है।

भारत और कनाडा के बीच विवाद का कारण बने खालिस्तान की आंच अब राजस्थान तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान को समर्थन करने वालों पर राजस्थान के करीब 13 शहरों में दबिश दी है। राजस्थान के हनुमानगढ़, झुंझुनूं और जोधपुर में बीती रात से ही एआआईए ने दबिश दी है। इनमें से कई के यहां आज सुबह तक कार्रवाई हुई है। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ और राजियासर थाना इलाके में छारे मारे है। एक छात्र नेता के यहां भी रेड डाली गई है। अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे है। लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। छापो के बारे में एनआईए ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन जोधपुर पुलिस से जाब्ता मांगा गया है। बताया जा रहा है कि जोधपुर में गैंगस्टर के खालिस्तान समर्थकों से लिंक होने की जानकारी मिली है। एनआईए को कुछ सुराग मिले है। उसी के आधार पर एनआईए ने आज राजस्थान समेत कई राज्यों में छापे मारे है। 

जैसलमेर में एक व्यक्ति हिरासत में लिया 

एनआईए की टीम ने जैसलमेर के पोकरण इलाके के रामदेवरा, पोकरण और छायण गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कनाडा में संचालित हो रहे खालिस्तान नेटवर्क से बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार छायण गांव में एक व्यक्ति को एनआईए द्वारा डिटेन किया गया है।पकड़े गए व्यक्ति से खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए को इनपुट मिला था कि पकड़ा गया व्यक्ति कनाडा में खालिस्तान के लोगों के संपर्क में है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। देश में खालिस्तानी सोच को दोबारा जिंदा करने के लिए फंडिंग पर जोर दिया जा रहा हैं। एनआईए ने हाल ही में एक खालिस्तानी समर्थक को डिटेन किया था, जिसके पास से बड़ी संख्या में ट्रांजैक्शन की डिटेल और कई राज्यों में उनके समर्थकों की जानकारी मिली थी। खालिस्तानी समर्थक से मिली डिटेल की जांच की गई तो एनआईए को एक बड़ा इनपुट देश में पनप रहे खालिस्तानियों का मिला। इस पर एनआईए की टीमों ने देर रात देश में और राजस्थान के 13 जिलों में रेड की सर्च कर रही है।

खालिस्तान के टारगेट पर राजस्थान 

यह पहला मामला नहीं है, जब राजस्थान में खालिस्तानी सोच रखने या उसके समर्थक मिले हों। इससे पहले भी कई बार एनआईए और लोकल टीमों के द्वारा इस तरह की सोच रखन वालों पर एक्शन हुआ हैं। यही नहीं राजस्थान पुलिस की डायरी में भी इन लोगों के नाम पहले से शामिल है। दो दशक पहले भी खालिस्तानियों ने राजस्थान को अपना टारगेट बनाया था, लेकिन उस दौरान वह सफल नहीं हो सके थे। जानकारों का कहना है कि एक बार फिर राजस्थान पर खालिस्तानियों की नजर है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!