राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर से टकराई कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत
Rajasthan Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के पास मंगलवार देर रात एक कार और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
Rajasthan Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ के पास मंगलवार देर रात एक कार और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कार श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर और ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहा था। 132 केवी जीएसएस के पास कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई। हादसा बहुत भीषण था। दुर्घटना में कार बुरी तरह पिचक गई। बताया जा रहा है कि सीकर नंबर कार में पांच लोग सवार थे।
हादसे के बाद घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार से निकालने की कोशिश की। हादसे की सूचना पर एएसआई हेतराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से घायलों को बमुश्किल निकाला। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया है। मृतक व घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
Add Comment