NATIONAL NEWS

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, आज 25 मंत्रियों ने ली शपथ, बीकानेर से सुमित गोदारा ने ली मंत्री पद की शपथ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


राजस्थान में राज्य सरकार गठन के करीब एक पखवाड़े बाद शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का विशाल मंत्रिमंडल बनाया गया है, जिसमें शनिवार को 25 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा पहले ही 15 दिसंबर को शपथ ले चुके हैं. इस तरह भजन लाल मंत्रिमंडल ने राज्य में बनी पिछली तीन सरकारों के मंत्रिमंडल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिहाज से जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. राज्य की प्रभावी जाट, मीणा, गुर्जर जातियों के साथ ही अन्य समुदायों को भी कैबिनेट में जगह देने की पूरी कोशिश की गई है ताकि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के हिसाब से सोशल इंजीनियरिंग की जा सके।
जयपुर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में 15 कैबिनेट मंत्री, 4 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, 6 राज्य मंत्री शामिल किए गए हैं. कैबिनेट मंत्रियों में प्रमुख नाम किरोडी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह मीणा, बाबूलाल खराड़ी और मदन दिलावर शामिल हैं.
पहली बार मंत्री बनने वाले विधायकों में कैलाश मीणा, जोगेश्वर गर्ग, जवाहर सिंह, शैलेश दिगंबर सिंह, शंकर सिंह रावत, गोपाल जोशी, विजय सिंह, सुरेंद्रपाल टीटी, कन्हैयालाल मीणा, केके विश्नोई और संजीव बेनीवाल का नाम प्रमुख है. टीटी को मंत्री बनाना बड़ा दांव माना जा रहा है, क्योंकि उनकी सीट श्रीकरणपुर पर अभी चुनाव होने बाकी हैं. टीटी को इस सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया हुआ है.

अब राजस्थान सरकार में एक मुख्यमंत्री दो उप मुख्यमंत्री12 केबिनेट मंत्री 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार5 राज्यमंत्री शामिल है। जिनमे किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुरगजेंद्र सिंह खींवसर लोहावटराज्यवर्धन सिंह झोटवाड़ाबाबूलाल खराड़ीमदन दिलावर कोटाजोगाराम पटेल लूणीसुरेश सिंह रावत पुष्करअविनाश गहलोत जैतारणजोराराम कुमावत सुमेरपुरहेमंत मीणा प्रतापगढ़ आदिवासीकन्हैया लाल चौधरी मालपुरा टोंकसुमित गोदारा लूणकरणसर केबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री,संजय शर्मा अलवर गौतम कुमार दक बड़ी सादड़ी चितोड़झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपरसुरेन्द्र पाल सिंह टी टी श्रीकरनपुरहीरालाल नागर सांगोद कोटाराज्यमंत्रीओटाराम देवासी सिरोहीमंजू बाघमार जायलविजय सिंह चौधरी नावाके के बिश्नोई गुढामालानीजवाहर सिंह बैढम नगर”, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, बनाए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!