राजस्थान में 2 बच्चियों से रेप:भरतपुर में विक्षिप्त भतीजी से चाचा ने किया रेप; ब्यावर में किडनैप कर मासूम से गैंगरेप
भरतपुर/रायपुर मारवाड़
राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में 2 मासूम बच्चियों से रेप हुआ। भरतपुर में 12 साल की विक्षिप्त बच्ची के साथ दूर के चाचा ने रेप किया। दो दिन ब्लीडिंग नहीं रुकी तो शनिवार को बच्ची को भरतपुर जनाना हॉस्पिटल लाया गया। शनिवार को ही दौसा में 6 साल की बच्ची से होटल में रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार किया गया। उधर, ब्यावर में भी दो युवकों ने बच्ची को किडनैप कर खेत में गैंगरेप किया। शनिवार को बच्ची को मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल ले जाया गया।
भरतपुर में 12 साल की विक्षिप्त भतीजी से चाचा ने किया रेप
भरतपुर में 12 साल की विमंदित भतीजी से 38 साल के चाचा ने रेप किया। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। बच्ची को गंभीर हालत में रूपवास हॉस्पिटल ले जाया गया। बच्ची की ब्लीडिंग नहीं रुकी तो शुक्रवार को उसे भरतपुर जनाना हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मामला शनिवार को सामने आया।
रूपवास थाना इंचार्ज बनेसिंह ने बताया- घटना रूपवास थाना इलाके के एक गांव की है। बच्ची मानसिक तौर पर बीमार है। बच्ची की मां भी विमंदित है। बच्ची से रेप करने वाला आरोपी रिश्ते में चाचा लगता है। पीड़िता के पड़ोसियों ने रूपवास थाने में सूचना दी। गुरुवार देर शाम पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल में एडमिट बच्ची के पिता ने बताया- 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के करीब 12 साल की बेटी घर के बाहर सहेली के साथ खेल रही थी। घर से 50 मीटर की दूरी पर आरोपी रहता है। वह दूर के रिश्ते में मेरा भाई लगता है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
पान मसाला मंगाने के बहाने घर बुलाया
आरोपी ने मेरी बेटी को दुकान से पान मसाला लाने को कहा। बेटी दुकान पर गई और पान मसाला लेकर आरोपी के घर गई। आरोपी उसे घर के अंदर ले गया। घर में आरोपी की पत्नी थी, लेकिन वह घरेलू काम में व्यस्त थी। उस वक्त कमरे में कोई नहीं था। उसने बेटी के साथ दरिंदगी की।
इस दौरान आरोपी की पत्नी ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह अचानक कमरे में पहुंच गई। उसका पति मेरी बेटी से रेप कर रहा था। यह देख उसकी पत्नी ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग आरोपी के घर में आ गए। इसके बाद बेटी को मेरे घर भेज दिया।
पड़ोसियों ने पिता को घटना की जानकारी दी
पीड़िता के पिता ने कहा- मैं मजदूरी का काम करता हूं। शाम को घर लौटा तो पड़ोसियों ने बेटी से रेप की घटना के बारे में बताया। मैं बदनामी के डर से कुछ कर नहीं पाया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तभी आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया और आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बच्ची का इलाज भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल में चल रहा है। शुक्रवार तक उसकी ब्लीडिंग नहीं रुकी तो जनाना हॉस्पिटल लाए। यहां उसकी तबीयत में थोड़ा सुधार है। पिता ने बताया कि बेटी जन्म से ही मानसिक तौर पर बीमार है, वह स्कूल नहीं जाती। तीन बच्चों में बेटी बड़ी है, उसके दो छोटे भाई हैं।
मजदूरी के अलावा पीड़िता का पिता 2 बीघा के खेत में खेती-बाड़ी करता है। पिता को अब राजीनामा करने की धमकियां मिल रही हैं। फिलहाल हॉस्पिटल में पीड़िता की सुरक्षा में कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। आरोपी के भी एक बेटी है। वह गांव में पंचर की दुकान चलाता है।
खेत में ले जाकर बच्ची से गैंगरेप
ब्यावर जिले में भी मासूम के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के सेन्दड़ा थाना इलाके के एक गांव में मासूम घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। पास ही रहने वाले दो लोगों ने मासूम को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाया और खेतों की ओर ले गए।
वहां मासूम के साथ गैंगरेप किया। घटना के समय बच्ची के माता पिता घर पर नहीं थे। घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। गैंगरेप के बाद एक युवक उसी बाइक पर बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़कर चला गया। बच्ची घायल हालत में थी। परिजन जब लौटे तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर जख्म देख सेन्दड़ा थाने में रेप की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर नजदीकी बर सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया। फिर जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही जैतारण DSP सीमा चोपड़ा भी हॉस्पिटल पहुंचीं। सेन्दड़ा थाना इंचार्ज बुधाराम चौधरी ने बताया कि फिलहाल बच्ची का मेडिकल करवाया गया है।
यह भी पढ़ें
Add Comment