नये संभागों और जिलों में संभागीय आयुक्त,कलेक्टर की नियुक्ति, IAS डॉ.नीरज के पवन को लगाया संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, IAS डॉ.मोहनलाल यादव को लगाया संभागीय आयुक्त सीकर, IAS वंदना सिंघवी को लगाया संभागीय आयुक्त पाली
अधिकांश जगह पहले से नियुक्त OSD को लगाया इन पदों पर, साथ ही तीनों नये संभागों में भी संभागीय आयुक्त व आईजी की नियुक्ति, सूची में श्रीगंगानगर, भिवाड़ी और सीकर के एसपी का तबादला, IAS डॉ. नीरज के पवन को लगाया संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, IAS डॉ.मोहनलाल यादव को लगाया संभागीय आयुक्त सीकर, IAS वंदना सिंघवी को लगाया संभागीय आयुक्त पाली
IAS पूजा कुमारी पार्थ को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर, IAS अंजलि राजोरिया को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी, IAS सीता राम जाट को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीडवाना – कुचामन, IAS शरद मेहरा को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग, IAS ओमप्रकाश बैरवा को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल, IAS जसमीत सिंह संधू को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, फलौदी, IAS प्रताप सिंह को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सलुम्बर, IAS डॉ. मंजू को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा, IAS रोहिताश सिंह तोमर को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, ब्यावर, IAS अर्तिका शुक्ला को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, दूदू
IAS कल्पना अग्रवाल को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अनूपगढ़, IAS श्रुति भारद्वाज को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नीमकाथाना, IAS शुभम चौधरी को लगाया जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटपूतली, बहरोड़, IAS जगतसिंह मोंगा को लगाया निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग,राजस्थान, जयपुर
खबर को अपडेट किया जा रहा है
Add Comment