राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना:बोले- RAS भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए सरकार, हमें तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया
जयपुर2 घंटे पहले
RAS परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में विरोध करते छात्र।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार मेंस परीक्षा के लिए 3 महीने से कम वक्त दिया जा रहा है। जो न सिर्फ युवाओं बल्कि राजस्थान के भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है। इसके बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम X पर भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने खून से लेटर लिखने के साथ ही भगवान राम का नाम लेकर सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा- इस बार मेंस परीक्षा के लिए 3 महीने से भी कम का वक्त दिया गया है। जो तैयारी के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में अगर सरकार ने भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन कर हमें तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया। प्रदेशभर के युवा सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
भगवान राम की कसम खाकर युवाओं ने सरकार से मांगा वक्त।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए की सरकार बदलने के बाद भी वही पेपर बनाने वाले विशेषज्ञ हैं। इनकी भूमिका संदिग्ध है। ऐसे में उन्हें बदला जाए। नए सिरे से प्रिंटिंग और पेपर बनाने का काम किया जाए। सरकारी सेवा में काम करने वाले परीक्षार्थियों की चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह से उन्हें तैयारी का पर्याप्त वक्त नहीं मिल पाया। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बीच कम से कम 3 महीने का वक्त रहना चाहिए। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए RAS मुख्य भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जाए।
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जा रहा है। इसके खिलाफ प्रदेश पर में युवाओं ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अभियान शुरू कर दिया है। जिसके समर्थन में अब तक 20 विधायकों ने भी सरकार को पत्र लिख दिया है। बावजूद इसके राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा की तारीख में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Add Comment