राजाखेड़ा में दुकान में मिला युवक और महिला का शव:राहगीरों को बदबू आई तो मोबाइल डालकर देखा, फंदे से लटकी हुई दिखी बॉडी
राजाखेड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
धौलपुर के राजाखेड़ा में सोमवार को एक डीजे साउंड की दुकान में युवक और महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। पास से गुजर रहे राहगीरों को दुकान से बदबू आने पर घटना का खुलासा हुआ। मामला राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बाइपास रोड का है।
शटर के नीचे से मोबाइल डालकर देखा
मिली जानकारी के अनुसार धर्मकांटे के बगल में एक डीजे साउंड की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे दुकान के बगल से गुजर रहे राहगीरों को दुकान के अंदर से बदबू आई। इस पर उन्होंने दुकान के शटर के नीचे से मोबाइल अंदर डाला और कैमरे से देखा तो उन्हें दुकान में एक महिला और युवक फंदे से लटके हुए दिखाई दिए। दुकान का शटर भी अंदर से बंद था।
पुलिस के पहुंचने के बाद दुकान का शटर छैनी-हथौड़े से काटकर खुलवाया गया।
घटना की सूचना लोगों में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
छैनी-हथोड़े से तुड़वाया शटर
पुलिस ने पास की ही दुकान से मिस्त्री को बुलवाकर दुकान का शटर छैनी-हथौड़े से तुड़वाया। शटर खुलते ही दुकान के अंदर लगे पंखे से एक महिला और युवक का शव लटका हुआ मिला। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
मामले की सूचना मिलते ही आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक महिला और युवक का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों की शिनाख्त में जुटी है। मृतकों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।
Add Comment