बीकानेर, 4 जुलाई। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल 10 जुलाई से प्रारंभ होंगे। इसमें जिले के 2 लाख 17 हजार 81 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों की पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 1 लाख 73 हजार 435 तथा शहरी खेलों के लिए 43 हजार 646 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। इन खेलों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 12 हजार 680 तथा शहरी क्षेत्र में 2 हजार 842 टीमों का गठन हुआ है। यह प्रक्रिया अभी तक जारी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर रेफरियों की नियुक्ति कर दी गई है। वही खेल मैदानों का चयन तथा ग्राम पंचायत और क्लस्टरवार किट खरीद का काम भी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बुधवार से ही खेलों का अभ्यास प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटियों का बैठकें भी बुधवार तक करवाने को कहा। उन्होंने खेलों से जुड़ी समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत तक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खेल आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखविंद्र पाल सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
Add Comment