बीकानेर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्ववाधान में विश्व पशु दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष यह दिवस 4 अक्टूबर को विश्व भर में पशुओं के प्रति जागरूकता फैलाने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मनाया जाता है। राजुवास में मनाये गये विश्व पशु दिवस के आयोजन सचिव प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक क्लिनिक्स ने बताया कि कार्यक्रम में वेटरनरी कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों, पशुपालन के अधिकारियों, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्यों के साथ साथ गौशालाओं के प्रबंधकों व अन्य जीव जन्तु प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. हेमन्त दाधीच अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज थे। विशिष्ट अतिथि अतिथि डॉ. कुलदीप चौधरी, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बीकानेर व श्रेयांश बैद, मानद प्रतिनिधि जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, और निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया थे। कार्यक्रम में डॉ. बिश्नोई ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता श्री श्रेयांस बैद, मानद प्रतिनिधि भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 325, शेल्टर होम, एनिमल बर्थ कंट्रोल, स्ट्रे एनिमल, ऑक्सिटोक्सिन बैन, प्रदेश में ऊंटों का पलायन, बैलों के खेतों में उपयोग, पालतू जानवरों के टीकाकरण, पंजीकरण एंव जागरुकता अभियान व 1962 एनिमल एम्बुलेंस के बारे में जानकारी प्रदान की। श्रेयांश ने जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के कार्यों व महत्व पर प्रकाश डाला। अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने पशुओं के प्रति संवेदना जगाने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि पशुचिकित्सक होने के नाते हम सबकी जिम्मेवारी इस ओर अधिक है। उन्होंने लम्पी बीमारी में पशुचिकित्सकों के योगदान को याद किया। डॉ. कुलदीप चौधरी ने मानव पशु रखरखाव के बारे में बताते हुए कहा कि इसका सीधा कारण मानव द्वारा पशुओं के प्राकृतिक आवास क्षेत्र में अतिक्रमण करना है। प्रो. राजेश कुमार धूडिया ने भी इसी विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पशुओं के विचरण क्षेत्र व गोचर भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण व सड़क आदि के निमार्ण की वजह से ही दुर्घटनाएं हो रही है। हमें पशुओं के प्रति संवेदनशील होना जरुरी है क्योंकि पशु भी पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण अंग है। विश्व पशु दिवस हमें पशुओं की सुरक्षा और उनकी भलाई सुनिश्चित करने की हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। भारतीय जीव जनतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि कैप्टन मनीष सक्सेना ने विश्व पशु दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ. आर.एस. पाल. डी.पी.एम.ई, उप निदेशक पशुपालन डॉ. राजेन्द्र स्वामी, डॉ. शशिकांत शर्मा, निरंजन सोनी भी उपस्थित रहे।
राजुवास में विश्व पशु दिवस का आयोजन
October 4, 2024
2 Min Read
You may also like
आज का पंचांग और राशिफल…
November 2, 2024
साहित्य अकादमी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह
October 31, 2024
THE INTERNAL NEWS
Topics
- ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE134
- ARTICLE – SOCIAL / POLITICAL / ECONOMICAL / EMPOWERMENT / LITERARY / CONTEMPORARY / BUSINESS / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING47
- ASIAN COUNTRIES72
- BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL295
- DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS3,957
- EDUCATION85
- EUROPEAN COUNTRIES16
- GENERAL NEWS866
- MIDDLE EAST COUNTRIES16
- NATIONAL NEWS16,042
- PACIFIC COUNTRIES5
- SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY268
- TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION78
- UNITED NATIONS / NATO / EU / SAARC & ALL COUNTRY GROUPS3
- US26
- WEAPON-O-PEDIA23
- WORLD NEWS766
Add Comment